Uncontrolled car tramples workers: गोरखपुर में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कार ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को रौंदा- दो की मौत
Uncontrolled car tramples workers: गोरखपुर में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कार ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूर
Uncontrolled car tramples workers: यूपी के गोरखपुर में मंगलवार की देर रात दर्दनाक हादसा(tragic accident) हो गया. फुटपाथ पर सो रहे तीन मजदूरों को अनियंत्रित कार(Uncontrolled car) ने रौंद डाला. जिससे दो म जदूर(Labour) की मौत हो गयी. वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल(Injured) हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं कार बेकाबू होकर पलट गयी. कार में चार लोग सवार थे. कार में सवार सभी लोगों को हल्की चोटें आयी है. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कार चालक समेत चारों युवक को हिरासत में लिया है.
Uncontrolled car tramples workers: फुटपाथ पर रात में दर्जनों की संख्या में सोते हैं मजदूर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में एक की मौके पर जान चली गयी. वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं एक का इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि गोरखनाथ ओवरब्रिज के फुटपाथ पर रात में दर्जनों की संख्या में मजदूर, रिक्शा चा लक और अन्य लोग सोते हैं.