बिजनौर में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 घायल

बिजनौर में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 घायल

Bijnaur Road Accident Today

Bijnaur Road Accident Today

Bijnaur Road Accident Today: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई. हादसे में कार सवार एक महिला और उसके दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पूर्वी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे नजीबाबाद से नहटौर के गांव नसीरपुर जा रही स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. एएसपी ने बताया कि कार सवार सुलतान की पत्नी गुलफ्सा (28), आठ दिन की उसकी बेटी अनादिया, बड़ी बेटी अलीशा (छह) और बहन चांद बानो (35) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार चला रहा सुलतान और उसका पांच वर्षीय बेटा शाद और भांजी अदीबा (14) गंभीर रूप से घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद से मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ट्रक से टकराई कार

वहीं, एक दिन पहले झांसी-खजुराहो राजमार्ग पर एक कार के ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप का हिस्सा थे और मऊरानीपुर शहर में प्रस्तुति देने के बाद झांसी लौट रहे थे. उल्दन थाने के प्रभारी दिनेश कुरील ने बताया कि श्री राम महाविद्यालय के पास एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में शबनम (28) और मिनी (24) नामक दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक मनीष राजपूत (35) की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.