लखीमपुर में विधायक लिखी बेकाबू स्कॉर्पियो ने दो सगे भाइयों को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत; चालक गिरफ्तार
BREAKING
हरियाणा में CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सस्पेंड; 37 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक्शन, SP ने FIR भी दर्ज करवाई, मर्डर का है पूरा मामला 60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए

लखीमपुर में विधायक लिखी बेकाबू स्कॉर्पियो ने दो सगे भाइयों को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत; चालक गिरफ्तार

लखीमपुर में विधायक लिखी बेकाबू स्कॉर्पियो ने दो सगे भाइयों को रौंदा

लखीमपुर में विधायक लिखी बेकाबू स्कॉर्पियो ने दो सगे भाइयों को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत; चालक गिरफ

लखीमपुर खीरी: जिले में एक बार फिर एक माननीय की स्कॉर्पियो ने दो मौसेरे भाइयों को रौंद दिया. दोनों भाई रविवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. यह हादसा सदर कोतवाली इलाके के रामापुर में हुआ. पुलिस ने विधायक की गाड़ी और ड्राइवर को कब्जे में ले लिया है. एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया की गाड़ी बीजेपी के सदर विधायक योगेश वर्मा की है.

सदर विधायक योगेश वर्मा की स्कॉर्पियो (यूपी-31 1001) की रामापुर में बाइक सवारों से टक्कर हो गई. इससे दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान रवि वर्मा और सुमित वर्मा के रूप में हुई है जो थाना खीरी के कीरतपुर गांव के रहने वाले हैं. यह दोनों आपस में मौसेरे भाई थे. शादी समारोह में शामिल होने महमदपुर जा रहे थे.

वहीं, हादसे में विधायक की स्कॉर्पियो गाड़ी भी आगे से काफी डैमेज हो गई है. घटना के बाद खबर मृतकों के घर पहुंची तो वहां कोहराम मच गया. भारी तादाद में लोग रामापुर आ गए. वहीं, पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेने के साथ ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि घटना के वक्त विधायक योगेश वर्मा गाड़ी में नहीं थे. उनका चालक गाड़ी को लेकर जा रहा था, तभी हादसा हुआ है. एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया की गाड़ी और ड्राइवर कब्जे में है. परिजनों की तहरीर के बाद कार्रवाई होगी.