रामनगर में बेकाबू बस ने दो स्कूटी सवारों को रौंद दिया, दोनों की दर्दनाक मौत
Ramnagar News
रामनगर: Ramnagar News: अंत्येष्टि में जा रहे दो व्यक्ति प्राइवेट बस की चपेट में आने से मौत हो गई। बस की चपेट में एक कार भी आ गई। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि दोनों स्कूटी समेत बस के नीचे घुस गए। शवों का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है।
मोहल्ले में एक व्यक्ति की अंत्येष्टि में जा रहे थे (going to a funeral in the neighborhood)
शुक्रवार को मोहल्ला भरतपुरी निवासी गिरीश चंद्र पांडे उर्फ गोरी पांडे 40 पुत्र दयाकिशन व विक्रम नेगी 42 पुत्र भरत सिंह नेगी एक ही स्कूटी से मोहल्ले में एक व्यक्ति की अंत्येष्टि में जा रहे थे।
इसी बीच खाली प्राइवेट बस लखनपुर से आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ने उल्टी दिशा में आकर स्कूटी को टक्कर मार दी तो स्कूटी बस के नीचे घसीटती हुई चली गई।
दुर्घटना के बाद लोगों में हड़कंप (People stirred after the accident)
इस बीच बस ने एक कार को भी टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर लोग बचाव के लिए दौड़े। इससे रानीखेत रोड में जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से दोनों घायलों को बस के नीचे से बाहर निकाला।
बस चालक फरार (bus driver absconding)
उन्हें उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस को जेसीबी की मदद से साइड करवाया। बस चालक फरार बताया जा रहा है।
यह पढ़ें:
पुरोला लव जिहाद मामला: नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई, टीवी डिबेट और सोशल मीडिया पर दिए कड़े निर्देश
पुरोला में धारा 144 लागू, DGP अशोक कुमार बोले- 'किसी को शांति भंग करने की इजाजत नहीं, होगी कार्रवाई'
सीएम योगी से BKTS के अध्यक्ष ने की मुलाकात, ब्रदीनाथ और केदारनाथ में दर्शन के लिए दिया न्योता