दो युवतियों संग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए चाचा-भतीजे, पंचायत के बाद शादी
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

दो युवतियों संग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए चाचा-भतीजे, पंचायत के बाद शादी

दो युवतियों संग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए चाचा-भतीजे

दो युवतियों संग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए चाचा-भतीजे, पंचायत के बाद शादी

मुरादाबाद। चाचा और भतीजे को दो सगी बहनों के साथ रंगरेलियां मनाते स्वजन ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद उन्हें बंधक बना लिया गया। इसके बाद पंचायत बुलाई गई। पंचायत के फैसले के आधार पर चाचा भतीजे की उनकी प्रेमिकाओं के साथ शादी करा दी गई। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अमरोहा जिले के थाना सैदनगली गांव निवासी चाचा और भतीजे पाकबड़ा थाना क्षेत्र के भाड़ला गांव में रिश्तेदारी में आए हुए थे। बुधवार की रात को दोनों रिश्तेदारों के परिवार की दो सगी बहनों से मिलने के लिए पहुंच गए। रात में लगभग दो बजे के रिश्तेदार की आंख खुली तो देखा कि दोनों युवक कमरे में नहीं है। इसके बाद उन्होंने जाकर देखा तो दोनों अलग-अलग कमरों में युवतियों के साथ सो रहे थे। मामले की जानकारी होने पर शोर मचाकर दोनों को उनके कमरों में बंद कर दिया गया। इसके बाद दोनों युवकों के स्वजन को सूचना देकर गांव में बुलाया गया। गुरुवार की सुबह इस मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई। पंचायत में फैसला लिया गया कि दोनों युवकों की जिनके साथ उनका प्रेम प्रसंग चल रहा है उन युवतियों के साथ शादी करा दी जाए। पंचायत के फरमान के बाद दोनों चाचा भतीजे की तत्काल शादी रस्म पूरी करा दी गईं। इसके बाद दोनों युवक अपनी-अपनी पत्नी को लेकर गांव से चले गए। युवकों के चाचा भतीजे होने के कारण एक बहन अपनी सगी बहनी की चचिया सास बन गई है। इस शादी की पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।