जमीनी विवाद में चाचा-भतीजे में चली गोलियां, एक की मौत
- By Krishna --
- Tuesday, 01 Nov, 2022
Uncle-nephew bullets
Uncle-nephew bullets : अमृतसर। जमीनी विवाद (Land Dispute) में गोली चल जान आम बात हो गई। ऐसे ही पंजाब के तरनतारन (Tarantaran) में एक बार फिर जमीनी विवाद ने एक की जान ले ली है, जबकि मृतक का बेटा अस्पताल में मौत से लड़ रहा है। गोलियां चलाने वाला कोई और नहीं मृतक का भतीजा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं आरोपी को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है।
यह घटना तरनतारन के अंतर्गत आते भिखीविंड के सरहदी गांव डल की है। मंगलवार की सुबह गांव के नच्छतर सिंह का अपने ही चाचा के साथ मनमुटाव हो गया। जमीन को लेकर दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। गुस्से में आकर नच्छतर सिंह ने अपने चाचा जसबीर सिंह उर्फ फौजी पर सीधा गोलियां चला दी। जसबीर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी गोली मृतक के बेटे दलेर सिंह के पेट में लगी और वह घायल होकर गिर गया।
बाप की मौत, बेटा घायल
जसबीर (Jasbir) व उसके बेटे दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जसबीर को मृत घोषित कर दिया गया। दलेर के पेट पर गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल है और तरनतारन के ही एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू
मौके पर पहुंची थाना भिखीविंड की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। एक टीम को नच्छतर सिंह को पकडऩे के लिए भेजा गया। लेकिन फिलहाल नच्छतर सिंह फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही नच्छतर सिंह को पकड़ लिया जाएगा।