लावारिस पशु दे रहे हैं हादसों को न्योता, लोग हो रहे है परेशान
लावारिस पशु दे रहे हैं हादसों को न्योता, लोग हो रहे है परेशान
मोहाली से लेकर खरड़ तक सभी एरिया के लोग पशुओं से परेशान
मोहाली। वीआईपी जिले की सड़कों पर लावारिस पशु मुसीबत बन गए हैं। इनकी वजह से जहां आवाजाही में दिक्कत आ रही है। वहीं, हादसों का भी खतरा बना हुआ है। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भी इस समस्या से निपटने के लिए पक्का इंतजाम शुरू नहीं हुआ है। हालांकि नगर निगम द्वारा पशुओं को पकड़ने के लिए ड्राइव जरूर चलाई जा रही है। इलाके के लोगों का कहना है कि नगर गिनगम को इस दिशा में पहल के आधार पर कार्रवाई करनी चाहिए।
इलाके की सबसे ज्यादा व्यस्त और हाई स्पीड सड़कों पर भी लावारिस पशु ओं की दिक्कत है। इसमें एयरपोर्ट रोड, चंडीगढ़ से मटौर आ रही सड़क, फेज दो से लखनौर जाने वाली सड़क व चंडीगढ़ खरड़ हाईवे शामिल हैं। इसके अलावा पशुओं की दिक्कत खरड़ से लांडरां जाने वाली रोड़ पर है। पशु सड़कों के बीच में बैठ जाते हैं। रात के समय बिल्कुल नजर तक नहीं आते हैं। जिससे हर समय हादसों का डर लगा रहता है। पूर्व पार्षद अरूण शर्मा का कहना है कि लावारिस पशुओं की समस्या का स्थाई हल निकाला जाना चाहिए। ताकि लोगो ंको दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि कई बार इलाके में पशुओं की वजह से हादसे हो चुके हैं। इसी तरह सेक्टर -68 निवासी पूर्व पार्षद बॉबी कंबोज का कहना है कि उनके एरिया में भी यह दिक्कत है। नगर निगम को पहल के आधार पर कार्रवाई करनी चाहिए। याद रहे कि मोहाली शहर को कैटल फ्री बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया है। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-आठ में जगह की निशानदेही की गई है। जहां पर पशुओं को रखा जाना है। इस प्रोजेक्ट पर आने वाले दिनों में काम शुरू होगा। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से काम पर विराम लग गया था।