हैवानियत की हदें पार! यूपी के गाजियाबाद में रेप नहीं कर सका तो ईंट से कूचा बच्ची का सिर, 13 साल का लड़का गिरफ्तार
Attempt to Rape
गाजियाबाद। Attempt to Rape: मोदीनगर क्षेत्र के गांव गदाना में छह वर्षीय बच्ची की हत्या की घटना का मोदीनगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। दुष्कर्म की कोशिश का विरोध करने पर आरोपित ने ईंट ने हमला कर बच्ची की हत्या कर दी। इसके बाद पहचान छिपाने के मकसद से बच्ची का चेहरा ईंट से कूच दिया।
पुलिस को गुमराह करने के लिए वह घटना के बाद स्कूल चला गया। हालांकि, पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो आरोपित ने सब उगल दिया। आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईंट बरामद की है। हत्या में दर्ज मुकदमे में ही अपहरण, पाक्सो समेत अन्य धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
13 साल का है आरोपी / The accused is 13 years old
डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की उम्र 13 वर्ष है। वह बच्ची के घर से थोड़ी ही दूरी पर रहता है। काफी समय से उसकी नजर बच्ची पर थी। शनिवार सुबह जब बच्ची खेल रही थी तो आरोपित उसे अपने साथ खेत में ले गया। वहां बिटौड़े के बीच में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा।
शोर मचाने पर ईंट से सिर कूचा / hit the head with a brick for making noise
आरोपित की हरकत से परेशान बच्ची ने शोर मचा दिया और भागने लगी। घबराकर आरोपित ने पास में पड़ी ईंट बच्ची की तरफ फेंकी। ईंट बच्ची के सिर में लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। आरोपित को डर था कि बच्ची उसकी करतूत के बारे में गांव में ना बता दें। इसलिए उसने ईंट से बच्ची का चेहरा कूच दिया और स्कूल चला गया।
पिता पहले ही इस आरोप में गया था जेल / Father had already gone to jail on this charge
उधर, आरोपित के पिता को भी मोदीनगर पुलिस ने कुछ दिन पहले जेल भेजा था। उसके पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ था। इसलिए पुलिस ने कार्रवाई की थी। वहीं, पुलिस के मुताबिक, बच्ची का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल की देखरेख में हुआ। वीडियोग्राफी भी कराई गई।
खून से सनी शर्ट से आरोपित तक पहुंची पुलिस / Police reached the accused with blood stained shirt
आरोपित ने जब बच्ची की हत्या की तो खून की छींटे उसकी शर्ट पर लग गई। इसलिए वह शर्ट को पास में ही एक पेड़ की टहनी पर लटका कर चला गया। छानबीन के दौरान पुलिस ने शर्ट कब्जे में ली थी। रविवार को जब आरोपित से शर्ट के बारे में पूछा तो वह पुलिस को बरगलाने लगा। कहने लगा कि पहले उसे चोट लगी थी तभी यह शर्ट खून में सन गई थी। एक के बाद एक क्रांस प्रश्नों में आरोपित उलझा और घटना का पर्दाफाश हुआ।
जिंदा है बच्ची उसी ने बताया नाम / The girl is alive, she told the name
आरोपित बार-बार पुलिस को बरगलाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन, पुलिस ने नया दाव खेला। पुलिस ने उससे कहा कि बच्ची अभी जिंदा है। होश में आने पर उसने पुलिस को सब बता दिया है। इतना सुनते ही आरोपित घबरा गया और सारी बात पुलिस को बता दी। उसने पुलिस को बताया कि हत्या करने का उसका कोई इरादा नहीं था। लेकिन, अगर वह उसे नहीं मारता तो पूरे गांव में बात फैल जाती।
रविवार को गदाना हुआ छावनी में तब्दील / Gadana turned into a cantonment on Sunday
शनिवार देर रात भूमि का शव गांव में पहुंचा तो चीत्कार मच गया। पूरी रात गांव के अधिकांश लोग जागे रहे। रविवार सुबह 11 बजे भूमि का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान गदाना गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। निवाड़ी, भोजपुर, मोदीनगर थाने से पुलिस बल के अलावा पीएसी की कंपनी व क्यूआरटी भी गांव में तैनात की गई।
हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर रही। पुलिस उच्चाधिकारी भी पल-पल की अपडेट लेते रहे। पुलिस को चिंता थी कि जिस तरह शनिवार रात को शांति व्यवस्था प्रभावित हुई, उसी तरह रविवार को भी कोई घटना ना हो जाए।
इसलिए अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पूर्व विधायक पंडित सुदेश शर्मा, सपा नेता रमेश चंद प्रजापति समेत शहर के तमाम गणमान्य लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और स्वजन का ढांढस बढ़ाया। बच्ची को मुआवजा दिलाने का भी उन्होंने आश्वासन दिया।
पुलिस टीम को किया जाएगा पुरस्कृत / Police team will be rewarded
पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर घटना का पर्दाफाश करने का स्वजन को आश्वासन दिया था। लेकिन महज 24 घंटे के भीतर ही आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी ग्रामीण ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
यह पढ़ें:
एसी कोच में महिला से टीटीई ने किया दुष्कर्म, दो साल के बच्चे के साथ सफर कर रही थी पीड़िता
यूपी के झाँसी में पिता गए थे शादी की तारीख तय करने, बेटी ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
अंसल टाउनशिप के डायरेक्टर पर बड़ी कार्रवाई, 23.70 करोड़ जमा न करने पर अरेस्ट कर भेजा जेल