एक बार फिर दिखा उमरान के रफ्तार का कहर, तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड
Umran Malik Broke his Own Record
IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में उमरान मलिक (Umran Malik) ने एक बार फिर अपनी तेज़ रफ्तार से सभी को हैरान कर दिया है. गुवाहटी में खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया(Broke his Own Record). इस मैच में उन्होंने 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह किसी भी भारतीय तेज़ गेंदबाज़(indian fast bowler) द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट में फेंकी गई सबसे तेज़ गेंद थी. इससे पहले भी यह रिकॉर्ड उमरान मलिक के ही नाम पर था. उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया.
टी20 में छुआ था 155 का आंकड़ा / The figure of 155 was touched in T20
उमरान ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ ही खेली गई टी20 सीरीज़ में 155 की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. उन्होंने टी20 सीरीज़ के पहले ही मैच में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को यह गेंद फेंकी थी. अब वनडे सीरीज़ में खेले जा रहे पहले मैच में उन्होंने एक नया कीर्तिमान रच दिया. उमरान ने अपने दूसरे ओवर में यह 156 की रफ्तार से गेंद फेंकी. उमरान की ओर से दिन-प्रतिदिन अपनी तेज़ रफ्तार गेंदबाज़ी देखने को मिल रही है.
गौरतलब है कि उमरान मलिक से पहले भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड जवगल श्रीनाथ के नाम पर था. उन्होंने 1999 मे पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक मैच में 154.5 की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. अब उमरान मलिक ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
इसके अलावा सबसे तेज़ गेंद फेंकने के मामले में इरफान पठान 153.7 की रफ्तार के साथ तीसरे, मोहम्मद शमी 153.3 की रफ्तार के साथ चौथे, जसप्रीत बुमराह 153.26 की रफ्तार के साथ पांचवें, ईशांत शर्मा 152.6 की रफ्तार के साथ छठे, उमेश यादव 152.5 की रफ्तार के साथ सातवें और वरुण एरॉन 152.5 की रफ्तार के साथ आठवें नंबर पर मौजूद हैं.
यह पढ़ें:
बाबर-रिजवान की जोड़ी ने कीवी गेंदबाजों के उड़ाए होश, 6 विकेटों से पाकिस्तान को मिली जीत
रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस के साथ हुए 12 साल, कहा- MI मेरे परिवार, रोमांचक रहा सफर
सूर्यकुमार ने जड़ा तूफानी शतक, भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हराकर 2-1 से जीती सीरीज