उमेश पाल के दूसरे गनर की हालत बिगड़ी, एसजीपीजीई लखनऊ के लिए रेफर, बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

उमेश पाल के दूसरे गनर की हालत बिगड़ी, एसजीपीजीई लखनऊ के लिए रेफर, बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

Umesh Pal Murder Case

Umesh Pal Murder Case

Umesh Pal Murder Case: संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड(BSP MLA Raju Pal murder case) के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. गोलीकांड में उमेश पाल के एक गनर संदीप निषाद की मौत हो गई थी, जबकि एक गनर गंभीर घायल(gunner seriously injured) था. उमेश पाल की हत्या में घायल दूसरे गनर राघवेंद्र(Injured second gunner Raghavendra) की हालत गंभीर बनी हुई है. गनर राघवेंद्र को इलाज के लिए प्रयागराज से लखनऊ के लिए रेफर किया गया है. राघवेंद्र का इलाज अब लखनऊ के SGPGI में किया जाएगा. 

प्रयागराज से एंबुलेंस के जरिए राघवेंद्र को लखनऊ के लिए रवाना किया गया. गनर राघवेंद्र के साथ चार डॉक्टर और तीन पेरामेडिकल स्टाफ की टीम भी भेजी गई है. घटना में राघवेंद्र को भी गोलियां लगी थीं. ऑपरेशन कर तीनों गोलियों को निकाल दिया गया था. 

बता दें कि कांस्टेबल राघवेंद्र को बमबाजी की वजह से भी गहरी चोट आई है. शुक्रवार को हुए हमले में उमेश पाल और उनके एक सरकारी गनर संदीप निषाद की मौत हो गई थी, जबकि राघवेंद्र गंभीर रुप से जख्मी हुए थे. राघवेंद्र का इलाज अभी तक प्रयागराज के SRN हॉस्पिटल में चल रहा था. 

उमेश पाल की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स की 10 टीमें कातिलों की तलाश में दिन रात छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में अतीक अहमद के घर के पास से सफेद रंग की क्रेटा कार बरामद हुई है. बता दें कि इस हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके बेटों पर ही है. बदमाश गोलियां बरसाने के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे.

पुलिस ने क्रेटा कार को जब्त कर लिया है. ये कार अतीक अहमद के घर से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी मिली. सफेद रंग की क्रेटा कार में नंबर प्लेट भी नहीं है. बता दें कि उमेश पाल की हत्या में इस्तेमाल क्रेटा कार भी सफेद रंग की थी.

यह पढ़ें:

सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल की गोली लगने से मौत

Umesh Pal Shootout: उमेश पाल को मारी गई थीं 7 गोलियां, 6 हो गई थीं शरीर के पार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

सिंगर नेहा सिंह राठौर ने यूपी पुलिस पर लगाए कई गंभीर आरोप :जानिए पूरा मामला !