Umesh Pal Shootout: उमेश पाल को मारी गई थीं 7 गोलियां, 6 हो गई थीं शरीर के पार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
Umesh Pal Shootout
प्रयागराज: Umesh Pal Shootout: उमेश पाल शूटआउट मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट(post mortem report) सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में पता चला कि उमेश पाल को बदमाशों द्वारा 7 गोलियां मारी गईं थीं. 6 गोली उमेश पाल के शरीर को पार कर गईं थीं. एक गोली शरीर के अंदर मिली है. शरीर में कुल 13 इंजरी की बात सामने आई है. सभी गोलियां पिस्टल से मारी गईं(bullets fired from a pistol) हैं. इसके साथ ही इस वारदात में शूटआउट में इस्तेमाल की गई क्रेटा गाड़ी बरामद कर ली गई है. सोशल मीडिया पर गोली चलाने वालों का वीडियो वायरल हो रहा है.
वहीं, इस मामले को लेकर प्रयागराज पहुंचे एडीजी एसटीएफ अमिताभ यस गोपनीय बैठक कर रहे हैं. इस शूटआउट मामले पर अपराधियों की धरपकड़ शुरू हो गई है. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से भी पूछताछ की गई है. शाइस्ता ने कुछ जवाबों के गोलमोल जवाब दिए हैं. इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए 700 जवानों की टीम बनाई गई है. एटीएफ और एसटीएफ की टीम जिला पुलिस के साथ इस मामले की छानबीन में जुटी हुईं हैं.
बता दें कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल का शनिवार को दारागंज घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक अन्य सुरक्षाकर्मी गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम के बाद उमेश का शव भारी सुरक्षा के बीच धूमनगंज थाना अंतर्गत जयंतीपुर स्थित उसके घर पर ले जाया गया, जहां से शव को दारागंज घाट ले जाया गया. वहां शव का अंतिम संस्कार किया गया.
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला / Case filed against these people
इससे पहले शुक्रवार सुबह उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अतीक के भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पूजा पाल ने बताया अपनी जान को खतरा / Pooja Pal told about the threat to her life
इस बीच, राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने भी अपनी जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है. पूजा पाल ने कहा, 18 साल के बाद मुकदमा अंतिम चरण में है और मुझे भी जान का खतरा है. हमने अदालत में भी सुरक्षा के लिए अर्जी दी है.
यह पढ़ें:
बीएचयू के विदेशी छात्र पर शिक्षिका को प्रताड़ित करने का केस दर्ज
बरेली के भोजीपुरा से 29 लाख 60 हजार के नकली नोट बरामद, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
UP: मातम में बदला शादी का जश्न, डीजे पर डांस को लेकर भिड़े दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदार