Ukrainian President Zelensky talks to PM Modi

रूस हमला: PM Modi से अब ऐसी मदद की गुहार लगा रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, अभी-अभी फोन घुमाकर की है बातचीत

Ukrainian President Zelensky talks to PM Modi

Ukrainian President Zelensky talks to PM Modi

रूस के हमले के बाद यूक्रेन में बिगड़ते हालातो को लेकर यहां के राष्ट्रपति जेलेंस्की दुनिया के कई देशों से बातचीत कर रहे हैं और इस बीच उन देशों की तरफ से रूस को चेतावनी भी दी जा रही है और उसपर आर्थिक मार मारी जा रही है लेकिन लगता है रूस को इससे कोई असर नहीं पड़ रहा| वहीं, यूक्रेन की तरफ से अब भारत से आग्रह किया जा रहा है कि वह इस रूस को रोके और उसके खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाए|

यह भी पढ़ें - जानते हैं आप? कॉमेडी की, राष्ट्रपति का नकली रोल निभाया, और वह सच में बन गया यूक्रेनी राष्ट्रपति, दिलचस्प है राष्ट्रपति जेलेंस्की की कहानी

इधर, अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी को फोन भी घुमाया है| राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी| राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की| इस बातचीत में उन्होंने पीएम मोदी को यूक्रेन की अबतक की स्थिति से अवगत कराया और रूस के आक्रामकता के बारे में सूचित किया। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि मैंने उन्हें बताया कि यूक्रेन मेंआवासीय भवनों पर अंधाधुंध फायरिंग की जा रही है| राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से मांग की कि वह यूक्रेन को सुरक्षा परिषद में राजनीतिक समर्थन दें और एक साथ हमलावर को रोकें!

Ukrainian President Zelensky talks to PM Modi
Ukrainian President Zelensky talks to PM Modi

 

बतादें कि, इससे पहले यूक्रेन के भारत में राजदूत Dr Igor Polikha ने मदद की गुहार लगाई थी| जिसके बाद पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत की थी और शांति बनाये रखने की बात कही थी|

 

क्या कहा था राजदूत ने ...

दरअसल, भारत में यूक्रेन के राजदूत इगर पोलिखा ने कहा कि रूस जो स्थिति पैदा कर रहा है उसे रोकना बेहद जरुरी है लेकिन रूस रुक नहीं रहा है| ऐसी स्थिति में हम भारत की मदद चाहते हैं| भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही अब कुछ कर सकते हैं| क्योंकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) उनके अच्छे और एक नजदीकी दोस्त हैं और इसके साथ ही पीएम मोदी को दुनिया का बेहद प्रभावशाली, शक्तिशाली और सम्मानीय नेता माना जाता है| इसलिए मैं नहीं जानता कि पुतिन कितने विश्व नेताओं की बात सुन सकते हैं, लेकिन मोदी जी की हैसियत से मुझे उम्मीद है कि अगर वह  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे तो उम्मीद है कि पुतिन स्थिति को न बिगड़ने देने पर विचार करें| वहीं, राजदूत इगर पोलिखा ने कहा पीएम मोदी इस मामले में हस्तक्षेप जरूर करें और  रूस के राष्ट्रपति से बात करें तथा यूक्रेन के राष्ट्रपति से उनकी बात करवाएं ताकि इस रूस-यूक्रेन संघर्ष पर विराम लगाया जा सके|