यूक्रेन का रूस पर पलटवार! क्रीमिया में तेल टर्मिनल पर ड्रोन से किया हमला, लगी भीषण आग
Russia-Ukraine War
मास्को। Russia-Ukraine War: मॉस्को में स्थित क्रीमिया बंदरगाह सेवस्तोपोल के एक ईंधन डिपो में शनिवार को ड्रोन हमले के कारण भीषण आग लग गई। गवर्नर ने बताया कि क्रीमिया बंदरगाह सेवस्तोपोल में एक ईंधन भंडारण केंद्र पर शनिवार को ड्रोन हमला हुआ था। मिखाइल रजवोजाहेव ने बताया कि इस हमले के कारण आग लग गई है जो अभी भी जल रही है। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
भीषण आग में पूरी तरह से जल गए ईंधन टैंक (Fuel tanks completely burnt in fierce fire)
गवर्नर ने अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि चार ईंधन टैंक पर हमला हुआ, जो भीषण आग में पूरी तरह से जल गए हैं। बता दें कि क्रीमिया बंदरगाह सेवस्तोपोल को रूस ने 2014 में यूक्रेन से अलग कर दिया था।
रूस ने यूक्रेन को ठहराया जिम्मेदार (Russia blamed Ukraine)
वहीं, रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन को इस हमलों को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिससे यह पता चले कि शनिवार की आग के लिए यूक्रेन जिम्मेदार है।
भीषण आग के कारण आसमान में छाया धुआं (Smoke in the sky due to fierce fire)
जानकारी के अनुसार, ईंधन डिपो में आग ड्रोन हमले के कारण लगी है। गर्वनर ने कहा कि आग इतनी भीषण थी कि आसमान में धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा है। उन्होंने क्रीमिया के लोगों से शांत रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और नागरिकों के लिए कोई खतरे की बात नहीं है।
यह पढ़ें:
मेरी बेटी ने बनाया ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री...सास सुधा मूर्ति ने किया दावा
खालिस्तानी खतरे को लेकर ब्रिटिश रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, सुनक सरकार के लिए नई चुनौती