Ukraine President Zelensky in War
BREAKING

Russia Attack: शायद ये मेरे अंतिम शब्द हों... देश से भागने की होने लगीं बातें तो यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जारी किया ये video

Ukraine President Zelensky in War

Ukraine President Zelensky in War

रूस द्वारा यूक्रेन पर बोले जा रहे हमले (Russia attacks on Ukraine) का आज तीसरा दिन है| यूक्रेन (Ukraine) भारी तबाही का सामना कर रहा है| हालांकि, यूक्रेन अपने स्तर पर रूस को पूरा जवाब भी दे रहा है| वहीं, इस बीच एक खबर फैल रही है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Ukraine President Zelensky) देश की सेना और नागरिकों को रूस के हमले में धकेल देश छोड़कर भाग गए हैं| वह डर गए हैं| जहां, इस तरह की बातों से राष्ट्रपति जेलेंस्की बेहद आहत हुए हैं और उन्होंने अब खुद वीडियो जारी कर सफाई दी है|

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह यूक्रेन में ही हैं और अपने देश को बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं| वह यूक्रेन छोड़ककर कहीं नहीं जायेंगे| वह यूक्रेन के लोगों के साथ हैं| वह यहीं डटकर यूक्रेन की रक्षा करेंगे| जब तक सांस है वह अंतिम दम तक लड़ेंगे| राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उनके और नेता भी उनके साथ हैं जो यूक्रेन के लिए कुछ भी करेंगे| वहीं, राष्ट्रपति जेलेंस्की यह भी कह चुके हैं कि उनके द्वारा कहीं जा रहीं बातें किसी भी समय आखरी बातें हो सकती हैं|

इससे पहले भी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दिया था यह बयान...

इससे पहले भी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बड़ा बयान दिया था और कहा था कि रूस के निशाने पर मैं और मेरा परिवार है| जेलेंस्की ने कहा था कि रूस मुझे और मेरे परिवार खत्म करना चाहता था| इसके अलावा राष्ट्रपति जेलेंस्की यह भी कह चुके हैं कि रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन को अकेला छोड़ दिया गया है| कोई साथ देने नहीं आ रहा है|

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मिशाल पेश की है....

फिलहाल, Russia-Ukraine के बीच जारी युद्ध का परिणाम कुछ भी हो लेकिन राष्ट्रपति जेलेंस्की हमेशा असली हीरो के तौर पर पहचाने जायेंगे| क्योंकि इतनी मुश्किल परिस्थितियों में वह अपनी जान बचाने की जगह देश के साथ खड़े हैं| नहीं तो देखने में आता है कि जब किसी देश पर गाज गिरती है तो वहां के शासक भाग जाते हैं|