Ukraine Man Died in UP: यूपी में यूक्रेन के नागरिक की मौत, मची खलबली; गेस्ट हाउस के बंद कमरे में थी लाश

UP में यूक्रेन के नागरिक की मौत, मची खलबली; गेस्ट हाउस के बंद कमरे में थी लाश, पुलिस के आलाधिकारी दे रहे रिपोर्ट

Ukraine Man Died in UP

Ukraine Man Died in UP

Ukraine Man Died in UP: उत्तर प्रदेश में यूक्रेन के एक नागरिक की मौत से खलबली मच गई है| घटना वाराणसी की है| यूक्रेनी नागरिक की लाश गेस्ट हाउस के एक कमरे में पाई गई| फिलहाल सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और लाश को कब्जे में लेते हुए आगे की छानबीन कर रहे हैं| पुलिस के अनुसार, यूक्रेनी नागरिक की पहचान Kostian Benev के रूप में हुई है|

यूक्रेनी नागरिक ने आत्महत्या की?

मौके पर पहुंचे ACP वाराणसी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह घटना भेलूपुर इलाके की है| उक्त यूक्रेनी नागरिक यहां एक गेस्ट हाउस में रुका हुआ था| जिस वक्त यूक्रेनी नागरिक की लाश मिली उस वक्त उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था| इसलिए प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है|

हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आगे की जांच के लिए डॉक्टरों के एक पैनल का गठन कर यूक्रेनी नागरिक का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा| जिसके बाद आगे स्थिति स्पष्ट होगी| फिलहाल हम भारत में यूक्रेन के दूतावास को सूचना भेज रहे हैं साथ ही घटना को लेकर जांच लगातार जारी है|