यूपी की यंग वुमन को यूके रॉयल अवार्ड
UK Royal Award
( अर्थप्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )
नई दिल्ली : UK Royal Award: (उत्तरप्रदेस) की ई-रिक्शा चालक आरती (18) को लंदन में महिला सशक्तिकरण पुरस्कार मिला। उन्हें यह सम्मान गुलाबी ई-रिक्शा चलाकर अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बनने के लिए मिला। कार्यक्रम के बाद, बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स III के साथ उनकी तस्वीर ली गई। केंद्र महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रिंस ट्रस्ट इंटरनेशनल और आगा खान फाउंडेशन के साथ साझेदारी में पिंक ई-रिक्शा योजना लागू कर रहा है।