उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य-पावर@2047 कार्यक्रम का समाप्ति समारोह शहीद उधम सिंह को समर्पित किया जाए: कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह की केंद्र से अपील
उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य-पावर@2047 कार्यक्रम का समाप्ति समारोह शहीद उधम सिंह को समर्पित किया जाए: क
चंडीगढ़, 24 जुलाई: पंजाब के लोक निर्माण एवं विद्युत मंत्री स. हरभजन सिंह ने केंद्र सरकार से अपील की है कि ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत 25 से 31 जुलाई, 2022 तक मनाए जा रहे ‘‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य- पावर@2047’’ कार्यक्रम का समाप्ति समारोह (ग्रैंड फिऩाले) देश की आज़ादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले महान देशभगत शहीद उधम सिंह जी को समर्पित किया जाए।
केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह को लिखे पत्र में कैबिनेट मंत्री स. हरभजन सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम उस महान क्रांतिकारी और धरती के सपूत को समर्पित करना एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पत्र में लिखा है कि भारत ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य-पावर @2047’’ कार्यक्रम मना रहा है, जिसके अंतर्गत देश के समूह ज़िलों में मनाए जाने वाले जश्नों के द्वारा विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में लाए गए बदलाव संबंधी राज्य और केंद्र सरकारों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने 21 जुलाई की मीटिंग का हवाला देते हुए कहा, ‘‘मैंने आपको पहले भी इन जश्नों के समाप्ति समारोह महान शहीद और स्वतंत्रता सेनानी शहीद उधम सिंह जी की याद में मनाने का आग्रह किया था।’’ उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस हर वर्ष 31 जुलाई को मनाया जाता है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अपील की कि यदि इन कार्यक्रमों का समाप्ति समारोह शहीद उधम सिंह जी को समर्पित किया जाता है तो यह भारत की आज़ादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले महान शहीद के महान योगदान और बलिदान को उचित श्रद्धांजलि होगी।