जम्मू-कश्मीर में खौफनाक घटना: उधमपुर के पास दो बसों में ब्लास्ट, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव फूले, देखें Video
Udhampur Bus Blast Incident
Udhampur Bus Blast Incident : जम्मू-कश्मीर से वैसे भी अक्सर आतंकी हमले और बम ब्लास्ट की खबरें सामने आती रहती हैं| अब ऐसी ही एक खबर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से है| जहां दो यात्री बसों में ब्लास्ट होनी की घटना घटी है| इस घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए हैं| मौके पर पहुंची पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही हैं| घटना को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन माना जा रहा है कि यह आतंकी साजिश हो सकती है|
ब्लास्ट की घटना में कोई हताहत नहीं
खैर, गनीमत इतनी रही कि बसों में हुए ब्लास्ट की इस घटना में किसी की जान नहीं गई| दरअसल, जिस वक्त बसों में ब्लास्ट हुआ उस दौरान बसों में न यात्री मौजूद थे और न ही बस के चालक-परिचालक| दोनों ही बसें पूरी तरह से खाली थीं| लेकिन अगर इन बसों में यात्रियों की मौजूदगी होती तो यह घटना भयावह रूप ले लेती| आपको बतादें कि, सबसे पहले जिस बस में ब्लास्ट हुआ है उसकी चपेट में आकर दो लोग घायल जरुर हुए हैं| जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं| वहीं, दूसरी बस में हुए ब्लास्ट में कोई भी घायल नहीं हुआ है|
पहला ब्लास्ट रात 10: 30 बजे के करीब हुआ
मिली जानकारी के मुताबिक, जिस बस में सबसे पहले ब्लास्ट हुआ वह उधमपुर के डोमेल चौक के नजदीक एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी| बताया जाता है कि, बस शाम 5 बजे से पेट्रोल पंप के पास खड़ी हुई थी और रात 10: 30 बजे के करीब अचानक से बस में ब्लास्ट हुआ| ब्लास्ट से जहां बस की बॉडी तहस-नहस हो गई तो वहीं आस-पास की चीजों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा| साथ ही दो लोग घायल भी हो गए| बतादें कि, ब्लास्ट के बाद मौके पर हड़कंप की स्थिति थी|
दूसरा ब्लास्ट सुबह 6 बजे के करीब हुआ
वहीं, उधमपुर में एक बस ब्लास्ट को करीब आठ घंटे हो ही पाए थे कि एक और बस में ब्लास्ट की घटना ने उधमपुर को दहला दिया| बताया जाता है कि, पहली बस के जैसा ही ब्लास्ट उधमपुर बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में आज सुबह करीब 6 बजे हुआ। खैर इस घटना में बस को काफी नुकसान जरुर हुआ लेकिन किसी आदमी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा|
गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले घटी घटना
बतादें कि, गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आने वाले हैं| बताया जाता है कि, तीन व चार अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे| इससे पहले उनका यह दौरा 30 सितंबर के लिए तय किया गया था, लेकिन 27 सितंबर को इसे स्थगित कर दिया गया। फिलहाल, जो भी हो गृहमंत्री के दौरे के नजदीक ब्लास्ट की इन घटनाओं का होना सुरक्षा एजेंसियों के लिए टेंशन की बात है| सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है|
देखें ब्लास्ट का वीडियो