कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा पर उदयभान के कड़े तेवर

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा पर उदयभान के कड़े तेवर

 Haryana Politics

Haryana Politics

 Haryana Politics: कमजोर उम्मीदवार उतारने के कुमारी शैलजा के बयान पर उदयभान का बड़ा बयान , कहा इसके लिए दोषी कुमारी शैलजा है

वह कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव है , cwc सदस्य हैं, वह बैठक में मौजूद थी, कांग्रेस नेतृत्व के फैसलों पर टीका टिप्पणी करना किसी भी नेता के लिए उचित नहीं है - उदयभान

कुमारी सैलजा पार्टी की वरिष्ठ नेता है प्रदेशों की प्रभारी रही है, कांग्रेस नेतृत्व के फैसले पर टीका टिप्पणी करना, अगर कोई बड़ा नेता ऐसे बयान देता तो पार्टी के निचले कार्यकर्ताओं पर गलत मैसेज जाता है

कुमारी सैलजा पार्टी की बड़ी नेता है, मेरे से बाहर है। मैं उनको क्या नोटिस दूंगा,  वह मेरी पावर में नहीं है - उदयभान

मैं तो रिक्वेस्ट कर सकता हूं, ऐसे बयानों से कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है

कुमारी शैलजा टिका टिप्पणी करने की बजाय कोई शिकायत है तो कांग्रेस हाई कमान से करें - उदयभान

कुमारी सैलजा के विषय में मुझे कोई बात करनी हुई तो कांग्रेस नेतृत्व से करूंगा - उदयभान

किरण चौधरी पर बोले उदयभान
घर वाला अगर कोई विश्वासघाती हो वह चला जाए ठीक है

बाहर से हमारे पास 42 सीनियर लीडर आए हैं जिनमें मौजूदा सांसद, विधायक पूर्व विधायक हैं

इन लोगों से पार्टी मजबूत हुई है जिसका परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिला

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन पर बोले उदयभान

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश है
 प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहे हैं

प्रदेश सरकार के खिलाफ कई मुद्दे हैं

भ्रष्टाचार, बेरोजगारी , किसानों के मुद्दे अग्नि वीर मुद्दा समेत कई मुद्दे है

बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस की जबरदस्त तैयारी है
बीजेपी की मीटिंगें फाइव स्टार होती है

सो सो गज के प्लाट की योजना हमारी योजना थी और बीजेपी सरकार चुनाव से 3 महीने पहले यह प्लॉट देने की बात कहते हैं तो पहले यह योजना बंद क्यों की
इन्होंने कोई नया प्लाट नहीं काटा

कांग्रेस संगठन के गठन पर बोले उदयभान

हमारा बेहतरीन काम चल रहा है
जैसी आवश्यकता होगी उसके मुताबिक काम करेंगे