उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-उदयपुर सिटी साप्‍ताहिक हमसफर एक्‍सप्रेस की सेवा बहाल

उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-उदयपुर सिटी साप्‍ताहिक हमसफर एक्‍सप्रेस की सेवा बहाल

उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-उदयपुर सिटी साप्‍ताहिक  हमसफर एक्‍सप्रेस की सेवा बहाल

उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-उदयपुर सिटी साप्‍ताहिक हमसफर एक्‍सप्रेस की सेवा बहाल

उत्‍तर रेलवे प्रेस विज्ञप्ति
नई दिल्‍ली
दिनांक 24.02.2022

....... 
22985/22986 उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-उदयपुर सिटी साप्‍ताहिक 
हमसफर एक्‍सप्रेस की सेवा बहाल 
...... 
    सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे, रेलगाड़ी संख्‍या 22985/22986 उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-उदयपुर सिटी  साप्‍ताहिक राजस्‍थान हमसफर एक्‍सप्रेस की सेवा निम्‍नानुसार बहाल करेगी:- 
    22985 उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला साप्‍ताहिक हमसफर एक्‍सप्रेस दिनॉंक 05.03.2022 से प्रत्‍येक शनिवार को उदयपुर सिटी से रात्रि 11.25 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन दोपहर 12.05 बजे दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला पहुँचेगी । वापसी दिशा में 22986 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-उदयपुर सिटी साप्‍ताहिक हमसफर एक्‍सप्रेस दिनॉंक 06.03.2022 से प्रत्‍येक रविवार को दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला से सांय 04.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन प्रात: 04.30 बजे उदयपुर सिटी पहुँचेगी । 
    मार्ग में यह रेलगाड़ी मावली, चन्‍देरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर तथा अलवर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहेरगी । 
..... 
रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तन
...... 
 रंगिया मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पूर्व में दिनॉंक 27.02.2022 को निरस्‍त अधिसूचित की गई 15655 कामाख्‍या-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस को बहाल कर बारास्‍ता कामाख्‍या-रंगिया-न्यूबोगाईगॉंव परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा । 
-------
पश्चिम रेलवे पर दोहरीकरण कार्य के चलते दिनॉंक 24.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19224 जम्‍मूतवी-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता जोधपुर-भीलड़ी-पतन-
महेसाणा होकर जब‍कि दिनॉंक 25.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19223  अहमदाबाद-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता महेसाणा-पतन-भीलडी-जोधपुर होकर चलाया जायेगा । 
-------
(दीपक कुमार)
मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी