खड्ड में नहाते वक्त डूबे कुरुक्षेत्र के दो युवक, कांगड़ा के पास नंदरूल में पेश आया दर्दनाक वाकया
- By Arun --
- Friday, 19 May, 2023
Two youths of Kurukshetra drowned while bathing in a ravine, a painful incident occurred in Nandrul
कांगड़ा:कांगड़ा के साथ लगते नंदरूल गांव के समीप खड्ड में दो प्रवासी युवकों की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र से नंदरूल में लेवर का काम करने आए चार युवक फ्री होने के बाद खड्ड में नहाने के लिए उतरे, लेकिन पानी के तेज बहाव को उनमें से एक युवक नहीं माप पाया और तेज बहाव उसे गहरे पानी की ओर ले गया, जिसे देख उसके दो साथी उसे बचाने के लिए आगे आए, जिनमें से एक और युवक की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई।
एक व्यक्ति को स्थानीय युवा ने बचा लिया। इस बारे में थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि इस घटना में दो युवक जिनकी आयु 21 व 24 साल थी, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज ले जाया गया है।