14 ग्राम चिट्टे के साथ जोगिंदर नगर के दो युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
- By Arun --
- Tuesday, 06 Jun, 2023
Two youths of Joginder Nagar arrested with 14 grams of chitta, case registered
कुल्लू:कुल्लू पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को 14 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान पृथ्थी चंद (43) निवासी गांव भरमेरा डाकघर कृराटी तहसील जोगिंदरनगर जिला मंडी और नीतीश कुमार (32) निवासी गांव भ्राड़ू तहसील जोगिंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चिट्टे को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने की है।
यह भी पढ़े: