अवैध देसी पिस्तौल सहित अलग-अलग स्थान से दो युवक काबू।
अवैध देसी पिस्तौल सहित अलग-अलग स्थान से दो युवक काबू।
पानीपत (संजीत चौधरी)
सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेत्रत्व में जिला पुलिस द्वारा अपराधिक वारदातों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत बुधवार साय सीआईए-वन पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान सैक्टर-13/17 में हैलीपेड के नजदीक मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की संद्विगध किस्म का एक युवक बरसत चुंगी की और से पैदल-पैदल सैक्टर-13/17 की तरफ आ रहा है, युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत नाकाबंदी कर संद्विगध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। करीब 8/10 मिनट बाद एक युवक चुंगी की तरफ से पैदल आते दिखाई दिया जो युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा तो टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए युवक को मौके पर ही काबू कर तलाशी ली तो पेट की जेब से अवैध एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान आदर्श पुत्र नरेश निवासी सतकरतार कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई।
इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया इसी प्रकार सीआईए-वन की एक दूसरी टीम ने सैक्टर-18 में गंदानाला पुलिस के पास नाकाबंदी के दौरान अरूण पुत्र रमेश निवासी उग्राखेड़ी पानीपत को अवैध देसी पिस्तौल 315 बौर सहित काबू किया।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना सैक्टर-13/17 मे आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर दोनो आरोपियो को आज माननीय न्यायालय में पेश किया । वहा से दोनो आरोपियो को न्यायायिक हिरासत जेल भेजा गया।