Women Lawyers Clashed in Court: चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भिड गयीं 2 महिला वकील, देखिए फिर क्या हुआ?
Women Lawyers Clashed in Court: चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भिड गयीं 2 महिला वकील, देखिए फिर क्या
चंडीगढ़ः Women Lawyers Clashed in Court: चंडीगढ़ जिला एवं सत्र अदालत की पार्किंग में 2 महिला एडवोकेट आपस में भिड़ गईं. एक महिला एडवोकेट ने हाथापाई कर रही दूसरी महिला एडवोकेट पर चिली स्प्रे (Chilli Spray) डाल दिया. इसके बाद यह मामला थाने पहुंचा. पेपर स्प्रे डालने वाली एडवोकेट ने बताया कि दूसरी एडवोकेट किसी मामले को लेकर लगातार उसे तंग व परेशान कर रही थी. उसने मेरी गाड़ी के टायर फाड़े और अचानक मुझपर झपट पड़ी. अपनी सेफ्टी को लेकर मैंने उसके उपर चिली स्प्रे डाल दिया. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है.
एक अन्य मामले में महिला वकील से छेड़छाड़ के आरोप में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एडीजे पर भिवानी पुलिस ने 23 सितंबर को मुकदमा दर्ज कर लिया. महिला वकील की शिकायत को सेशन जज ने सीसीटीवी फुटेज के साथ हाईकोर्ट भेजा था. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जज को 31 अगस्त को निलंबित कर दिया था. इस मामले में जांच जारी है. महिला वकील ने शिकायत दी थी कि 12 अगस्त को जब वह कोर्ट परिसर में थी तो अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सामने थे. विश करने पर जज ने नाम पूछा और अपना हाथ उसके कंधे पर रख दिया. आपत्तिजनक व्यवहार किया. विरोध करने पर उन्होंने 15 मिनट बाद चैंबर में मिलने को कहा.
इसके बाद महिला वकील सेशन जज से मिली और आपबीती बताई. सेशन जज ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई. 13 अगस्त को सेशन जज को औपचारिक शिकायत दी गई। इसके बाद सेशन जज ने शिकायत और सीसीटीवी फुटेज हाईकोर्ट में सौंप दी. हाईकोर्ट ने इस मामले में जांच आरंभ की और सीसीटीवी फुटेज की प्रति आरोपी जज को सौंपी. महिला वकील ने कहा कि यह सीसीटीवी फुटेज उस घटना का गोपनीय सबूत था, लेकिन आरोपी जज ने उसकी छवि खराब करने के लिए इसे लीक कर दिया.