Two vehicles collide in Kullu, Gujarat resident female tourist killed

कुल्लू में दो वाहनों में टक्कर, गुजरात निवासी महिला पर्यटक की मौत

Two vehicles collide in Kullu, Gujarat resident female tourist killed

Two vehicles collide in Kullu, Gujarat resident female tourist killed

कुल्लू:हिमाचल में सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं और इन हादसों में लोग अपनी जान खो रहे हैं। मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर दो वाहनों में जबदस्त टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे एक पर्यटक महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा करीब पौने 11 बजे हुआ। कुल्लू में आईटीबीपी कैंप बबेली के पास एक पिकअप (HP34E-7300)तथा एक कार( र DL-ZB5378) की आपस में टक्कर हो गई।

इस टक्कर में कार में सवार सन विष्टा शाह( 28) पत्नी रसिक लाल शाह निवासी सूरत, गुजरात की मृत्यु हो गई है। जबकि उसके पति तथा कार चालक सतपाल सिंह निवासी नई दिल्ली को गंभीर चोटें आईं हैं, जिनका क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। इसके अलावा हादसे में पिकअप चालक कपिल निवासी कशामटी, कुल्लू को भी हल्की चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।