Two Trucks Collision in Haryana: हरियाणा में 2 ट्रकों की भयानक टक्कर, हादसे के बाद एक में लगी आग

हरियाणा में 2 ट्रकों की भयानक टक्कर; हादसे के बाद एक में लगी आग, जिंदा जल गया कंडक्टर

Two Trucks Collision in Haryana

Two Trucks Collision in Haryana

Two Trucks Collision in Haryana: हरियाणा के सोनीपत में राई क्षेत्र के नजदीक नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ| दरअसल, यहां दो ट्रकों में ऐसी भयानक टक्कर हुई कि जिसके बाद एक ट्रक में आग लग गई| जहां आग लगने के बाद उक्त ट्रक का ड्राइवर तो जैसे-तैसे बाहर निकल गया| मगर ट्रक का कंडक्टर अंदर ही फंसा रह गया और उसकी जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई|

इधर, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस ने कंडक्टर के शव को कब्जे में लेते हुए आगे की बनती कार्रवाई शुरू कर दी| मृतक कंडक्टर की पहचान पंजाब के अमृतसर निवासी जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है|

Two Trucks Collision in Haryana
Two Trucks Collision in Haryana

सेब और आलू के ट्रक में हुई टक्कर, दोनों एक ही ट्रांसपोर्ट के

मिली जानकारी के मुताबिक, जिन दो ट्रकों में टक्कर हुई| वह दोनों एक ही ट्रांसपोर्ट के हैं| एक ट्रक में  सेब लदकर आ रहे थे जबकि दूसरे में आलू| बताया जाता है कि, ट्रकों में टक्कर अचानक ब्रेक लगाने के चलते हुई| आगे चल रहे सेब वाले ट्रक ने अचानक ब्रेक मारा और इसके बाद पीछे से आ रहा आलू का ट्रक उससे आ टकराया|

टक्कर इतनी भीषण थी कि टकराते ही आलू का ट्रक जहां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं साथ ही ट्रक में आग भी लग गई| ट्रक के क्षतिग्रस्त होने के कारण जितेंद्र बाहर निकलने में असमर्थ रहा और वह आग की चपेट में आ गया|