हरियाणा में दिल दहला देने वाला हादसा, टक्कर इतनी भयंकर कि ट्रक के ही हो गए दो टुकड़े, Photos
Two trucks collide in Haryana
हरियाणा में हादसों का मंजर थम नहीं रहा है| तेज रफ्तारी के चलते यहां आयेदिन हादसे हो रहे हैं और अबतक न जाने कितने ही लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है| वहीं, अब एक भयंकर हादसे की ताजा खबर करनाल से सामने आई है| जहां एक दो ट्रक इतनी भीषण रूप से टकराये कि एक ट्रक के दो टुकड़े हो गए| जहां इस हादसे को देखने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया| वहीं, गनीमत यह रही कि इन दोनों ट्रकों की टक्कर में कोई तीसरा वाहन यह कोई पैदल राहगीर चपेट में नहीं आया| नहीं तो हादसे की तस्वीर और ज्यादा भयावह हो सकती थी|
रंभा गांव के नजदीक हुआ हादसा....
मिली जानकारी के अनुसार, यह भयानक हादसा रंभा गांव के नजदीक हुआ| एक ट्रक जो अनाज की बोरियों से लोड था| उसे एक अन्य तेज तफ्तार ट्रक टक्कर मार दी| वहीं, जैसे ही दोनों ट्रकों में टक्कर हुई| अनाज की बोरियों से लड़े ट्रक दो हिस्सों बंट गया| गनीमत इतनी रही कि, इस ट्रक के ड्राइवर की जिंदगी को नुकसान नहीं हुआा| हालांकि, ड्राइवर घायल हुआ है| जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है| जबकि, टक्कर मारने वाले अन्य ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है|
हाल ही में हुआ था करनाल में भयानक हादसा, पुलिसवाले की गई थी जान...
बतादें कि, इससे पहले हाल ही में करनाल (Karnal) में एक बेकाबू ट्रक ने पुलिस की PCR गाड़ी को बुरी तरह से रौंद डाला था| इस हादसे में एक पुलिसवाले की बेहद दर्दनाक मौत हो गई थी| जबकि एक अन्य पुलिसवाले को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था|
खड़ी थी पीसीआर गाड़ी....
बतादें कि, पेट्रोलिंग पर निकली पीसीआर गाड़ी खड़ी हुई थी| इस दौरान अचानक से पीछे से आ रहा एक ट्रक तेज रफ़्तार में इस कदर बेकाबू हुआ कि सीधा खड़ी पीसीआर गाड़ी को जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल डाला| जिस दौरान ट्रक PCR गाड़ी से टकराया| उस दौरान PCR गाड़ी में दो पुलिसवालों की मौजूदगी थी| ट्रक की टक्कर के बाद PCR गाड़ी बिलकुल पिच्ची उड़ गई थी और दोनों पुलिसवालों की हालत बेहद दर्दनाक हो गई थी| दोनों पुलिसवालों को काफी मशक्कत के बाद पिच्ची हुई PCR गाड़ी से बाहर निकाला गया और खून से लथपथ हालत में आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया था|
इलाज के दौरान एक पुलिसवाले की मौत ....
बतादें कि,. अस्पताल पहुंचाते वक्त दोनों ही पुलिसवालों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी| अस्पताल पहुंचने के बाद जब दोनों का इलाज शुरू किया गया तो एक पुलिस वाले की मौत हो गई थी| दोनों ही पुलिसवाले कैथल के रहने वाले थे|