आनी के अंतर्गत गांव खरोआ में एक दो मंजिला रिहायशी मकान जलकर हुआ राख, अग्निकांड से गांव में मची अफरा-तफरी
- By Arun --
- Saturday, 17 Jun, 2023
Two storey house burnt to ashes in Ani's Kharoa, three families left homeless
आनी:जिला कुल्लू के तहत आनी में आग लगने की घटना सामने आई है। साथ लगते करसोग के चवासी क्षेत्र की पंचायत तुमन के अंतर्गत गांव खरोआ में एक दो मंजिला रिहायशी मकान जलकर राख हो गया। यह मकान गोविंद और उनके दो भाईयों का का था। इस घटना में प्रभावित परिवार को लाखों की क्षति पहुंची है। इस अग्निकांड से गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार के साथ आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया मगर आग तेजी से फैली।
प्रशासन ने प्रभावितों को दी राहत
इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग की लपटों को शांत किया। तब तक दो मंजिला रिहायशी मकान पूरी तरह से अग्निकांड की भेंट चढ़ चुका था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना का जायजा लेकर इसकी रिपोर्ट तैयार की।
इस आगजनी में करीब 30 लाख रु की क्षति का अनुमान लगाया गया है। उधर करसोग प्रशासन की ओर से तहसीलदार कैलाश कौंडल ने दो पर प्रभावितों को दस दस हजार रु और एक को पांच हजार रु की फौरी राहत के अलावा प्रभावित परिवार को दो कंबल और तीन तिरपाल भी भेंट किए हैं।