जयपुर से गायब दो बहनें लखनऊ में दिखी, फिर भी नहीं लगा सुराग
जयपुर से गायब दो बहनें लखनऊ में दिखी, फिर भी नहीं लगा सुराग
लखनऊ। राजस्थान के जयपुर से बीती तीन फरवरी को दो बहनें लपता हो गईं। अगले दिन दोनों की लोकेशन चारबाग और फिर निशातगंज में मिली। लोकेशन के आधार पर जयपुर पुलिस उनके पिता के साथ पहुंची और महानगर पुलिस से मिली। अब क्राइम ब्रांच और जयपुर पुलिस दोनों मिलकर लापता बहनों की तलाश कर रही हैं, लेकिन अबतक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। उधर, लापता बहनों के परिवारजन परेशान हैं।
जयपुर के महेशनगर बागवान विहार करतापुरा में रहने वाले अवदेश कुमार पुरोहित व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी भवना कक्षा 12 और छोटी बेटी रामा कवंर 11वीं की छात्रा है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ती हैं। बीती तीन फरवरी को स्कूल गई थी। शाम तक घर नहीं लौटी। काफी तलाश की गई पर कुछ पता न चला। इसके बाद महेशनगर थाने एक अज्ञात व्यक्ति पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पड़ताल शुरू की। इस बीच पुलिस को दोनों की लोकेशन चार फरवरी को चारबाग रेलवे स्टेशन और फिर निशातगंज मिली। जयपुर पुलिस ने लखनऊ पुलिस से संपर्क किया। लखनऊ की महानगर पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो निशातगंज में एक सीसी कैमरे में दोनों की फुटेज दिखी। दोनों बहने बैग ले जाते साथ में दिखी। इसके बाद जयपुर पुलिस और अवधेश कुमार पुरोहित बीती नौ फरवरी को लखनऊ पहुंचे। अधिकारियों से मुलकात की पर अबतक दोनों बहनों का कोई सुराग नहीं लगा है।
क्राइम ब्रांच, पुलिस और जयपुर पुलिस लगी तलाश में : एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि दोनों बहनों की तलाश में यहां से जयपुर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और एक थाने की टीम को लगाया गया है। टीमें निशातगंज के अलावा कई अन्य इलाकों में अबतक सैकड़ों सीसी कैमरे खंगाल चुकी हैं पर दोनों बहने कहीं दिखी नहीं। पुलिस टीमें दोनों की तलाश कर रही हैं।