हरियाणा के दो राज्य सभा सांसद नहीं डाल सकेंगे राष्ट्रपति को वोट

हरियाणा के दो राज्य सभा सांसद नहीं डाल सकेंगे राष्ट्रपति को वोट

हरियाणा के दो राज्य सभा सांसद नहीं डाल सकेंगे राष्ट्रपति को वोट

हरियाणा के दो राज्य सभा सांसद नहीं डाल सकेंगे राष्ट्रपति को वोट

विधायकों की वोट वैल्यू 112 व सांसदों की वोट वैल्यू 708
कुलदीप बिश्नोई फिर से आत्मा की आवाज पर डाल सकते हैं वोट

चंडीगढ़। हरियाणा से हालही में राज्य सभा सांसद बने दो नेता राष्ट्रपति चुनाव में अपनी वोट नहीं डाल सकेंगे। दोनों नेता राज्य सभा के सांसद तो चुने जा चुके हैं लेकिन अगस्त में राज्यसभा की सदस्यता संबंधी शपथ लेंगे। सदस्यता शपथ लेने से पहले उन्हें वोट डालने का अधिकार नहीं होगा।
राजस्थान से इस बार राज्यसभा का चुनाव हारने वाले सुभाष चंद्रा तथा चुनाव न लडऩे वाले निवर्तमान राज्यसभा सदस्य दुष्यंत गौतम को इसी बाट के राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने का अधिकार होगा। इन दोनों का कार्यकाल राष्ट्रपति पद के चुनाव के बाद खत्म होगा। सुभाष चंद्रा व दुष्यंत गौतम हरियाणा से राज्यसभा सदस्य चुने गए थे। 
इन्हीं की सीटों पर कृष्ण लाल पंवार तथा कार्तिकेय शर्मा की जीत हुई है। राज्य सभा चुनाव के बाद एक बार फिर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधायकों के वोट का गुणा-भाग शुरू हो गया है। इस चुनाव में सांसद और विधायकों के वोटों का आधार प्रदेश की जनसंख्या के आधार पर निर्धारित किया जाता है। हरियाणा की जनसंख्या के मुताबिक विधायकों के वोट की कीमत 112 और सांसदों के वोट की कीमत 708 रखी गई है। 
हरियाणा के 90 विधायकों, 10 लोकसभा सदस्यों और पांच राज्यसभा सदस्यों के वोट की कुल वैल्यू 20 हजार 800 है। इनमें सबसे अधिक वोट की कीमत भाजपा सांसदों व विधायकों की है। 
राज्य सभा चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई अपनी अंतरात्मा की आवाज पर एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दे सकते हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा सचिव आरके नांदल को रिटर्निंग अधिकारी गया है। सांसद लोकसभा परिसर और विधायक विधानसभा परिसर में 18 जुलाई को मतदान करेंगे।
रिटर्निंग अधिकारी आटके नांदल के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना पहले ही जारी हो चुकी है। चुनाव में मतदान के लिए विशेष इंक वाला पेन दिया जाएगा। विधायकों को 1, 2, 3 लिखकर पसंद बतानी होगी। पहली पसंद न बताने पर वोट रद हो जाएगा। इसके लिए विधायकों को सीक्रेट मतपत्र दिया जाएगा। 

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हरियाणा में क्या है वोट गणित
कुल विधायक 90
एक वोट की कीमत 112
कुल वोट वैल्यू 10 हजार 80
कुल सांसद 15 
एक वोट की कीमत 708
कुल वोट वैल्यू 10 हजार 620
द्रोपदी मुर्मु को पडऩे वाले वोट का मूल्य 9912
भाजपा के 40 विधायक कुल वोट वैल्यू 4480
कांग्रेस के 31 विधायक वोट वैल्यू 3472 
जजपा के 10 विधायक कुल वोट वैल्यू 1120
निर्दलीय सात विधायक कुल वोट वैल्यू 784
इनेलो विधायक की वोट वैल्यू 112
हलोपा विधायक की 112