मोहाली में दो लोग हुए कोरोना संक्रमित

मोहाली में दो लोग हुए कोरोना संक्रमित

मोहाली में दो लोग हुए कोरोना संक्रमित

मोहाली में दो लोग हुए कोरोना संक्रमित

मोहाली। जिले में वीरवार को दो लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि 2 लोग तंदुरुस्त हुए। डीसी ईशा कालिया ने पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 69,077 लोग कोरोना स‌ंक्रमित हुए, जिनमें से 67,960 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक हो गए। जबकि 1074 लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। वीरवार को खरड़ और मोहाली से 1-1 मामला सामने आया, जिनकी इलाज डाक्टरों की देखरेख में शुरू कर दिया है। डीसी ने लोगों से अपील की कि जितना हो सकें घर से बाहर कम निकलें और अगर बाहर निकले तो मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।