पंजाब के डेराबस्सी में धमाके के बाद फैक्ट्री में अचानक लगी आग में दो लोग झुलसे

पंजाब के डेराबस्सी में धमाके के बाद फैक्ट्री में अचानक लगी आग में दो लोग झुलसे

Fire in the Factory

Fire in the Factory

डेराबस्सी : Fire in the Factory: डेराबस्सी इंडस्ट्रीयल फोकल प्वाइंट(Derabassi Industrial Focal Point) में एक फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर हुए धमाके के बाद अचानक आग लग गई(suddenly caught fire)। इसमें फैक्ट्री के दो लोग झुलस गए। उन्हें डेराबस्सी सिविल अस्पताल(Derabassi Civil Hospital) के बाद पारस अस्पताल, पंचकूला भर्ती कराया गया है। आग में करोड़ों का नुकसान बताया गया है। फैक्ट्री के अपने फायर उपकरणों सहित डेराबस्सी फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने में मदद की।  

जानकारी मुताबिक फोकल प्वाइंट में बी-9 स्थित अश्वगंधा जैसी दवाओं सहित आर्युवेदिक उत्पाद एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी केरेसो लाइफ सांइसेज प्राइवेट लिमिटेड में दोपहर साढ़े 11 बजे अचानक धमाका हुआ जिसके बाद आग लग गई। फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना 11 बजकर 47 मिनट पर मिली। फैक्ट्री मालिक पवन गोयल के अनुसार ग्राउंड फ्लोर पर वेल्डिंग का काम चल रहा था। उसकी सुपरविजन प्लांट हैड नितिन और फैक्ट्री मैनेजर वेदप्रकाश कर रहे थे। बगल में ही पाउडर रुपी हर्बल एक्सट्रैक्ट का स्टोर है। उन्होंने बताया कि वेल्डिंग के दौरान मशीन ऑयल तेल ज्यादा हीटअप हुआ जिससे निकली चिंगारी से स्टोर में छोटा धमाका हुआ और हर्बल पाउडर ने आग पकड़ ली। इस आग में नितिन व वेदप्रकाश मामूली रुप से झुलस गए जिनका पारस अस्पताल में ईलाज कराया जा रहा है। दोनों खतरे से बाहर हैं। 

फैक्ट्री एमडी पवन गोयल ने बताया कि डेराबस्सी से फायर ब्रिगेड आने से पहले फैक्ट्री में मौजूद आग बुझाऊ यंत्रों से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था। उन्होंने कहा कि अलग अलग हर्बल इंटरमीडिएट्स अभी पानी के कारण गीले हैं और स्टोर बंद है। नुकसान करोड़ों में है परंतु उसका वास्तविक आकलन किया जाना अभी बाकी है। डेराबस्सी एसडीएम हिमांशू गुप्ता व एएसपी डॉ दर्पण आहलुवालिया ने भी मौके का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हालांकि बड़ा हादसा टल गया है परंतु उन्होंने मैनेजमेंट से फैक्ट्री सेफ्टी उपायों से जुड़ी तमाम फाइलें व एनओसी चेक कराने को कहा है।

यह पढ़ें:

Punjab : सामाजिक सुरक्षा विभाग के 45 क्लर्कों को उच्च वेतनमान में कनिष्ठ सहायक में किया प्लेसमेंट, प्लेसमेंट किए 45 कनिष्ठ सहायकों में आठ विकलांग कर्मचारी शामिल 

पंजाब से बड़ी खबर; लोहड़ी पर कच्चे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आई, CM भगवंत मान दे रहे अहम जानकारी

पंजाब के एक और पूर्व मंत्री पर शिकंजा; देखिए विजिलेंस की लिस्ट में अब किसका नाम जुड़ा? पढ़िए रिपोर्ट