मोहाली में डेंगू से दो लोगों की गई जान

मोहाली में डेंगू से दो लोगों की गई जान

मोहाली में डेंगू से दो लोगों की गई जान

मोहाली में डेंगू से दो लोगों की गई जान

मोहाली। जिले में डेंंगू का खतरा भी बना हुआ है। सेहत विभाग द्वारा जानकारी के मुताबिक वीरवार को डेंगू से दो लोगों की मौत हुई, जबकि सात लोग संक्रमित हुए। सिविल सर्जन डॉ. आदर्श पाल कौर बताया कि यह नई मौते नहीं हैै। इन दोनों मरीजों की मौत छह और नौ अक्तूबर को हुई थी। निजी अस्प्तालों की तरफ से इस संंबंध में देरी से सूचना दी गई। इसके साथ जिले में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 3907 पहुंच गई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सुबह शाम शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहने। साथ ही घरों में पानी आदि जमा न होने दे। तभी इस बीमारी को मात दी जा सकती हैं। जानकारी के मुताबिक सेहत विभाग की तरफ से वीरवार को डेंगू संदिग्ध 23 मरीजों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से सात लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अ‌धिकारियों के मुताबिक दो दिनों में चौदह मरीज सामने आए हैं। जबकि पांच दिनों में 42 केस सामने आ चुके हैं। सेहत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उनकी तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। फॉगिंग व अन्य मुहिम भी चल रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह नियमों का पालन करे। तभी महामारी को मात दज सकती है।