मोहाली में कोरोना से दो लोगों की मौत

मोहाली में कोरोना से दो लोगों की मौत

मोहाली में कोरोना से दो लोगों की मौत

मोहाली में कोरोना से दो लोगों की मौत

मोहाली। जिले में दो और लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी, जबकि 138 लोग संक्रमित हुए। जबकि 599 लोग ठीक हुए। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1981 हो गई, जबकि मौतों का आंकड़ा 1133 पर पहुंच गया है। डीसी ईशा कालिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना गाइड लाइन का पालन करे, तभी कोरोना महामारी को मात दी जा सकती है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को कोरोना से जान गंवाने लोगों में एक महिला व एक पुरुष शामिल है। दोनों की उम्र साठ व 63 साल थी। दोनों की निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा था। इसमें से पुरुष ने टीकाकरण करवाया हुआ, जबकि महिला टीकाकरण करवाया हुआ था। इस दौरान संक्रमित हुए मरीजों में डेराबससी से 15, ढकौली से 23, लालड़ू से 5, बूथगढ़ से 3, घंडूआं से 4, खरड़ से 17, कुराली से 2, बनूड़ से 2, मोहाली से 67 लोग कोरोना संक्रमित हुए। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 94425 हो गई है। इनमें से 91311 मरीज ठीक हो चुके है। सक्रिय केस 1981 रह गए हैं।