जिले में कोरोना से दो मरीजों की हुई मौत
जिले में कोरोना से दो मरीजों की हुई मौत
मोहाली। जिले में शुक्रवार को जहां 231 लोग संक्रमित हुए, जबकि दो मरीजों की मौत हुई। डीसी ईशा कालिया की तरफ से इसकी पुष्टि की गई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना गइड लाइन का पालन करे। साथ ही पंद्रह साल से अधिक उम्र के लोग पहल के आधार पर टीकाकरण करवाएं। जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ गया है। जिले में दो महीने के बाद करीब ढाई सौ से कम केस आए हैं। जबकि 688 लोग तंदुरुस्त हुए। इस मौके ढकौली-52, डेराबस्सी-नौ, लालडू-5, बूथगढ़-14, घड़ूआं-9, खरड़-33, कुराली-06, मोहाली-102 और बनूड़ में केस केस सामने आया। इस दौरान जिले में अब तक कुल 94287 केस सामने आए हैं। इनमें से 90712 मरीज ठीक हुए, 1131 लोग की मौत हुए, जबकि 2444 सक्रिय मरीज रह गए है।