भ्रष्टाचार के आरोपों पर गुरुग्राम व कुरुक्षेत्र जिलों में दो नायब तहसील निलंबित
- By Vinod --
- Saturday, 05 Apr, 2025

Two Naib Tehsils suspended in Gurugram and Kurukshetra districts on corruption charges
Two Naib Tehsils suspended in Gurugram and Kurukshetra districts on corruption charges- चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते गुरुग्राम व कुरुक्षेत्र जिलों में दो नायब तसीहलदारों को निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही थी। सरकार ने अपने स्तर पर इसकी जांच करवाने के बाद यह कार्रवाई की है।
हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्तायुक्त आईएएस डॉ.सुमिता मिश्रा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार गुरुग्राम जिले की बादशाहपुर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार तथा कुरुक्षेत्र जिले की थानेसर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार परमजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। बताया गया कि बादशाहपुर के नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार पर बिना एनओसी के रजिस्ट्री करने का आरोप है।
पिछले काफी समय से प्रमोद के खिलाफ राजस्व मंत्री विपुल गोयल और विभागीय अधिकारियों के पास शिकायतें आ रही थीं। वहीं, दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर कुरुक्षेत्र के नायब तहसीलदार परमजीत को निलंबित कर दिया गया है। कुरुक्षेत्र के डीसी ने परमजीत को निलंबित करने की सिफारिश की थी।
सरकार ने निलंबन अवधि के दौरान कठोर कार्रवाई करते हुए बादशाहपुर गुरुग्राम के नायब तहसीलदार का मुख्यालय अंबाला में जिला उपायुक्त कार्यालय को बनाया गया है जबकि कुरूक्षेत्र जिले के निलंबित नायब तहसीलदार का मुख्यालय सोनीपत जिला उपायुक्त कार्यालय को बनाया गया है।