बिहार में भाईचारे की एक अनोखी मिसाल: हनुमान मंदिर बनाने के लिए दो मुस्लिम भाईयों ने दान की अपनी जमीन !
- By Arun --
- Friday, 07 Apr, 2023
Two muslim brothers set an example of humanity by donating their land
एक तरफ जहां बिहार में रामनवमी पर हिंसा से राज्य में तनाव का माहौल था। वहीं, दूसरी ओर मुस्लिम बाहुल्य किशनगंज जिले से एक बार फिर गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी संस्कृति देखने को मिली है। किशनगंज शहर के रुईधाशा के एक मुस्लिम परिवार ने हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए अपनी जमीन दान कर दी। वार्ड 24 स्थित वाजपेयी कॉलोनी में हनुमान मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी जमीन दान में दी है।
गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के दिन मंदिर निर्माण की आधारशिला के रखी गई। इस दौरान दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहे। मुस्लिम परिवार के इस सराहनीय काम की तारीफ पूरे जिले में हो रही है। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के रूईधाशा वार्ड 24 स्थित वाजपेयी कॉलोनी के दो भाई फैज अहमद और फजल अहमद ने अपनी एक कट्ठा जमीन मंदिर निर्माण के लिए दान में दे दी। उसी जमीन पर गुरुवार को मंदिर की आधारशिला रखकर ध्वजारोहण किया गया।
फैज और फजल अहमद के पिता स्वर्गीय जेड अहमद ने मुहल्लेवासियों को मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान में देने की बात कही थी लेकिन असमय उनका निधन हो गया। मुहल्लेवासियों ने जब इस बात की जानकारी उनकी पत्नी और बेटों को दी तो वो लोग भी तैयार हो गए।