तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मौत
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मौत
पिहोवा, 21 जनवरी ढांड रोड पर गांव बटेडी के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। और शवों को एम्बुलेंस गाड़ी में रखवा उन्हें पिहोवा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। । टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक मोटरसाइकिल सहित उछल कर दूर सड़क पर जा गिरे। अधिक चोटे लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि पिहोवा के रहने वाले मृतक युवक पुष्पराज अपने भाई कि शादी के कार्ड बाटने अपने साथी पारस के साथ जा रहे थे। जैसे ही वह भटेडी गाँव के पास पहुचे तो तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी । जिससे वह उछलकर सड़क पर जा गिरे।सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों को एम्बुलेंस गाड़ी में रखवा उन्हें पिहोवा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जंहा पर डॉक्टरों ने दोनों को अधिक चोटे लगने के कारण मृत घोषित कर दिया था।