मेरठ के समर गार्डन में पटाखों के जखीरे में हुए विस्फोट में घायल दो और लोगों की मौत
मेरठ के समर गार्डन में पटाखों के जखीरे में हुए विस्फोट में घायल दो और लोगों की मौत
60 फुटा रोड पर गत सोमवार अवैध पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में युवक इंतजार का घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। इस विस्फोट में पड़ोसी सदाकत व आदिल का भी मकान ढह गया था। हादसे में शमीना की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि आठ लोग घायल हुए थे। उपचार के दौरान रविवार रात दो लोगों की मौत हो गई। इनका उपचार दिल्ली में चल रहा था। पुलिस के अनुसार इंतजार अपने भाई मुस्तकीम के साथ मिलकर घर में अवैध पटाखा गोदाम बनाए हुआ था। जहां पर अवैध तरीके से पटाखे बनाए जाते थे।
पुलिस ने हादसे के बाद अवैध पटाखा जखीरे के साथ दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोट सामग्री भी बरामद हुई थी। बताया जाता है कि बागपत के गांव भटेरा के रहने वाले सुनील पटाखे लेने समर गार्डन आए थे। इसी दौरान विस्फोट हो गया। जिसमे इंतु की बेटी की मौत हो गई थी। सुनील और इंतु के धेवते अयान का उपचार दिल्ली में चल रहा था। रविवार देर रात उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
अवैध रूप से पटाखा बनाने के तीसरे आरोपी यूनुस की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि उसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि लिसाड़ीगेट के समर गार्डन में घर के भीतर बने पटाखा गोदाम में हुए भीषण धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी थी। घरों की छत से लेकर दीवार तक हिल गई थी। धमाके में दो घरों की तो छत ही उड़ गई थी।