उपसा का 45 करोड़ रुपये गबन करने के मामले में दो और गिरफ्तार
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

उपसा का 45 करोड़ रुपये गबन करने के मामले में दो और गिरफ्तार

उपसा का 45 करोड़ रुपये गबन करने के मामले में दो और गिरफ्तार

उपसा का 45 करोड़ रुपये गबन करने के मामले में दो और गिरफ्तार

लखनऊ। कृष्णा नगर पुलिस ने केनरा बैंक (Cenara Bank) के मैनेजर से मिलीभगत (collusion) कर 45 करोड़ रुपये गबन (embezzlement) करने के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपितों में एक सैन्य कर्मी भी शामिल है। पुलिस ने पूर्व में बैंक मैनेजर अखिलेश व उसके साथी को गिरफ्तार किया था।

इंस्पेक्टर कृष्णानगर आलोक कुमार राय के मुताबिक पूर्व बैंक मैनेजर अखिलेश को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ में अखिलेश ने सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी ओम प्रकाश उर्फ मेजर और राजेश सिंह की संलिप्तता की जानकारी दी थी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में ओमप्रकाश ने बताया है कि उसकी मुलाकात राजेश के माध्यम से संजय अग्रवाल और राज दुग्गल से वर्ष 2019 में हुई थी। आरोपितों ने कमीशन के तौर पर 45 लाख रुपये दिए थे, जिसे ओम प्रकाश और राजेश ने आपस में बांट लिया था।

ओमप्रकाश ने कमीशन के रुपये से एक कार खरीदी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपित ओमप्रकाश गाजीपुर जिले से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा था। छानबीन में पता चला है कि आरोपितों ने अखिलेश और अमित के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश सड़क हाईवे अथारिटी के खाते में जमा 41 करोड़ 76 लाख रुपये कागजों में हेराफेरी कर निजी फर्म को ट्रांसफर कर दिया था। आरोपित के गिरोह में शामिल चार अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। राजेश ने बताया कि कमीशन के रुपये से उसने पतंजलि का एक स्टोर खरीदा था।