पुलिस भरती के नाम पर दो लाख ठगे
पुलिस भरती के नाम पर दो लाख ठगे
मोहाली। पुलिस में भरती करवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सिटी पुलिस ने माडल टाऊन खरड़ निवासी हरबंस कौर की शिकायत पर इस मामले में मनजीत कौर नाम की महिला पर केस दर्ज किया है।
हरबंस कौर द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि वह उक्त महिला मनजीत कौर के संपर्क में आई थी। मनजीत कौर ने स्वयं को आल इंडिया कांग्रेस वर्कर बताते हुये कहा था कि उसकी कई उच्च अधिकारियों के साथ जान पहचान है और वह कई युवकों को नौकरी लगवा चुकी है। हरबंस कौर ने मनजीत कौर की बातों में आकर अपने बेटे जगजीत सिंह को पुलिस में भर्ती करवाने सबंधी बात की और जगजीत सिंह द्वारा पूर्व में पुलिस भर्ती के लिए अप्लाई किए गए फार्म उसे दे दिये। हरबंस कौर ने बताया कि मनजीत कौर ने उनसे चार लाख रूपये की मांग की परंतु उन्होनें दो लाख रूपये दिये और बाकी रकम काम होने के बाद देने का वादा किया। हरबंस कौर ने बताया कि जब पुलिस भर्ती की लिस्ट आई तो उसमें उसके बेटे का नाम नही था। खरड़ सिटी पुलिस ने मनजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।