दो हत्यारोपितों को लगी गोली, युवक की हत्या कर शव जलाने का मामला
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

दो हत्यारोपितों को लगी गोली, युवक की हत्या कर शव जलाने का मामला

दो हत्यारोपितों को लगी गोली

दो हत्यारोपितों को लगी गोली, युवक की हत्या कर शव जलाने का मामला

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस की काली नदी के पास दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाश पैरों में गोली लगने पर घायल हो गए। उनसे एक मोबाइल व दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए है। दोनों आरोपियों ने दो दिन पूर्व एक युवक की हत्या कर शव जलाना स्वीकार किया है।

मंगलवार देर शाम काली नदी पुल के पास शहर कोतवाली पुलिस की चेकिंग के दौरान दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैरों में गोली लगने से दोनों बदमाश आदित्य उर्फ आदि व मोनू निवासी प्रेमपुरी घायल हुए है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्होंने दो दिन पहले शौकीन उर्फ सोनू निवासी किदवईनगर की हत्या की थी। उन्होंने आठ हजार रुपये देकर सोनू से नशे का सामान मंगाया था। लेकिन वह सामान नहीं लाया। पैसों को लेकर मारपीट कर बेल्ट से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा पास में पडे़ एक बेकार बोरे व कूड़ा करकट शव पर डालकर शव जला दिया। पुलिस ने हथियारों के अलावा मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है।