two drug addicts arrested

बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में दो नशेड़ी गिरफ्तार, पढ़े पूरा मामला

Arrest-Murderer-in-Aasoda

Two drug addicts arrested for killing elderly woman

बहादुरगढ़। नशेडिय़ों के लिए नशा इस कदर जरूरी है कि वे अपनी इस जरूरत को पूरा करने के लिए हत्या जैसा घिनौना जुर्म करने से भी नहीं डरते। ऐसे ही एक मामले में आसौदा रेलवे स्टेशन के निकट देर रात खेतों में बने एक कमरे में लूट के बाद एक 70 वर्षीय महिला मूर्ति देवी की गला काट कर हत्या करने के आरोप में आसौदा गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आसौदा के ही विकास व सुमित के रूप में हुई है। आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों ने लूट व हत्या के मामले में पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घटना से पहले दोनों ने नशे के इंजेक्शन और चरस ली हुई थी। इसके बाद भी दोनों आरोपी और नशा करना चाहते थे।

नशे की लत को पूरा करने के लिए दोनों आरोपी बुजुर्ग महिला को लूटना चाहते थे। जब बुजुर्ग महिला ने दोनों आरोपियों को पहचान लिया तो आरोपियों ने घबराकर महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। जब पुलिस ने आरोपियों से महिला के कपड़े फटे होने की बात पूछी तो उन्होंने कहा कि वे नशे की हालत में थे, वहां क्या क्या हुआ, उन्हें कुछ पता नहीं है।

ऐसे में महिला के कपड़े कैसे फटे यह सवाल पुलिस के सामने ज्यों का त्यों खड़ा हुआ है। हालांकि पुलिस आरोपियों के इस जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं है। पुलिस का मानना है कि जब दोनों नशेडिय़ों को पकड़े जाने का डर था व हत्या करने की स्थिति में थे तो महिला के कपड़े कैसे फटे इसे लेकर अब दोनों को कोर्ट में पेश कर व रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

दोनों आरोपी महिला की हत्या करने व उनका थैला खंगालने के बाद कमरे के मेन गेट से वहां से पैदल ही घर की तरफ गए। वह पैदल चल रहे थे कि तभी महिला को स्टेशन से घर लेने गए अंकित ने दोनों युवकों से ही पूछ लिया कि किसी महिला को देखा है। इस पर दोनों ने मना कर दिया था। एएसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि पुलिस इसी आधार पर दोनों युवकों पर नजर रखे हुए थी। एक दिन पहले दोनों को पूछताछ के लिए लिया तो वारदात का परत दर परत खुलासा होता गया।

पुलिस ने मौके पर शराब बोतल व गिलास देख माना था कि वहां पर हत्यारों ने शराब पी होगी। उसके बाद वहीं से बुजुर्ग महिला पैदल जा रही होगी। तो आरोपी उसे लूटने के लिए उठाकर कमरे में ले गए होंगे। पुलिस ने वहां से फोरेंसिक टीम के द्वारा सभी तरह से साक्ष्यों को एकत्र करके जांच शुरू की थी। वहीं ग्रामीण मान रहे थे कि लुटेरों ने गांव की तरफ जा रही अकेली बुजुर्ग महिला को उठा कर कमरे में बंधक बनाकर उसके सामान की तलाशी ली होगी।

उसी दौरान महिला के भतीजे व अन्य ग्रामीण वहां पहुंच गए होंगे। स्टेशन के आसपास बने सभी कमरों में महिला को तलाश करते देख पकड़े जाने के डर से वे केवल बुजुर्ग महिला की नाक का कोका व थैले में रखा सामान ही लेकर वहां से फरार हो गए। इसी कारण बाद में जब ग्रामीणों को महिला का शव मिला तो उसके कानों के झुमके थे। इससे भी साफ हो गया था कि यह नशेडिय़ों का काम होगा।

एएसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि स्टेशन से गांव की दूरी करीब एक किलोमीटर है यहां से गांव तक पैदल भी जा सकते हैं। इसी कारण बुजुर्ग महिला पैदल ही गांव की तरफ चल दी होंगी। घटनास्थल रास्ते में ही है। बुजुर्ग के अचानक गुम होने की खबर मिलते ही 25-30 युवक स्टेशन की तरफ भागे। स्टेशन जाते समय वे स्टेशन के पास बने एक मकान के पास से कई बार निकले तो हर बार कमरे का गेट बंद मिला, लेकिन एक बार जब गेट खुला मिला तो शक हुआ।

लडक़ों ने खेत में बने मकान के कमरों में देखा तो तूड़े के कमरे में बुजुर्ग का शव मिला। जिसकी गर्दन काटी गई थी। माना जा रहा है कि जब वह नशेड़ी महिला को उठाकर उस मकान में लेकर गए होंगे। तभी वहां गांव के युवकों के वाहन पहुंचने लगे तो महिला का मुंह दबा दिया होगा। युवकों द्वारा स्टेशन के आसपास वीरान पड़े कमरों में महिला को तलाशते देख लुटेरे महिला का गला काट कर मेन गेट से भागे थे।