बीजेएस के वीवी पुरम चैप्टर द्वारा दो दिनी स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप आयोजित

बीजेएस के वीवी पुरम चैप्टर द्वारा दो दिनी स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप आयोजित

Two day Smart Girl Workshop Organized

Two day Smart Girl Workshop Organized

प्रायोजक स्वामित्व ग्रुप के बाबुलाल मेहता का किया सम्मान 

बेंगलूरु। Two day Smart Girl Workshop Organized: यहां भारतीय जैन संगठन (बीजेएस) के वीवी पुरम चैप्टर द्वारा स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप आयोजित की गई। वर्कशॉप संगठना के बेंगलूरु के प्रेसिडेंट सुरेश क़ानूगा ने इस दौरान कार्यक्रम के प्रायोजक स्वामित्व ग्रुप के बाबुलाल मेहता, फाउंडर मेंबर ओमप्रकाश लुनावत का स्वागत व सम्मान किया। स्मार्ट गर्ल स्टेट हेड एसपी मालिनी और स्मार्ट गर्ल बेंगलूरु की हेड भावना कोठारी ने लड़कियों को वर्कशॉप का महत्व बताया। अरिहंत कॉलेज में हुई इस वर्कशॉप में लड़कियों ने स्वयं जागरूकता, आत्म रक्षा, आत्म सम्मान, मित्रता एवं प्रलोभन, संवाद तथा रिश्ते जैसे अनेक संवेदनशील विषयों पर प्रशिक्षण लिया। बीजेएस की स्टेट कमेटी मेंबर मधु तातेड़ ने बताया कि दो दिवसीय इस वर्कशॉप में कुल 26 लड़कियों ने भाग लिया। स्मार्ट गर्ल ट्रेनर रेशमा बडोला व उजाला सोनी ने पूरे वर्कशॉप को रोचक बनाया। दूसरे दिन अभिभावकों ने भी बड़े उत्साह के साथ इस वर्कशॉप में भाग लिया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि इस तरह की वर्कशॉप वाकई समय की जरूरत है तथा ऐसे आयोजन युवतियों के मार्गदर्शन में कारगर साबित होते हैं, जो कि होते रहना चाहिए। इस दो दिवसीय वर्कशॉप के समापन समारोह में बीजेएस कर्नाटक अध्यक्ष किशोर रूनवाल, मधु तातेड़, एसपी मालिनी, संदीप, शुभा, वीवी पुरम चैप्टर की प्रेसिडेंट सारिका लुंकड़, उपाध्यक्ष मोनिका पारलेचा, वर्कशॉप की संयोजिका वन्दना कोचर, सह संयोजिका कंचन, स्नेहा संचेती, ईशा आदि उपस्थित रहे।