थाने में थर्ड डिग्री से किशोर की मौत का आरोप, दो सिपाही सस्पेंड

Minor Killed in Police Station
Minor Killed in Police Station: बस्ती के दुबौलिया थाने में अवैध हिरासत के दौरान एक नाबालिग की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. एसपी बस्ती ने इस मामले में दुबौलिया के SHO जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं नाबालिग को उठाकर लाने वाले सिपाही व दरोगा को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. दरोगा और सिपाही ने सोमवार को नाबालिग आदर्श उपाध्याय को उठाया था और थाने में लाकर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया था. इससे उनकी हालत बिगड़ गई थी.
इसके बाद आरोपी दरोगा ने आदर्श को गाड़ी में डालकर उसके घर छुड़वा दिया. वहीं आदर्श की हालत को देखते हुए उसके परिजन अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद आदर्श के परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने शव को अस्पताल के बाहर रखकर प्रदर्शन किया था. सूचना मिलने पर पहुंचे बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा, हरैया विधायक अजय सिंह व सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव भी मौके पर पहुंचे थे.
अबतक नहीं हुआ नाबालिग का अंतिम संस्कार
उस समय उन्होंने न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए बड़ी मुश्किल से परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया था.उधर, घटना की जानकारी मिलने पर डीएम रवीश कुमार ने दो सदस्यीय जांच समिति का गठन करते हुए रिपोर्ट तलब की है. बावजूद इसके, आदर्श के परिजनों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है. अभी तक परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया और शव पोस्टमार्टम हाउस के एंबुलेंस में पड़ा है. मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव का है.
थाने में दिया था थर्ड डिग्री
जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम को 17 वर्षीय आदर्श खैनी लेने गया था. वहां दुकान पर उसकी झड़प हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था. आरोप है कि थाने में ले जाकर उसे थर्ड डिग्री दी गई, इसकी वजह से मंगलवार की सुबह उसकी हालत बिगड़ गई. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते ही रेफर कर दिया और थोड़ी देर बाद ही आदर्श की मौत हो गई थी.