हिंडन नदी में नहाने गए दो बच्चे डूबे, तलाश में जुटे गोताखोर
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

हिंडन नदी में नहाने गए दो बच्चे डूबे, तलाश में जुटे गोताखोर

Two children drowned in Hindon river

Two children drowned in Hindon river

नोएडा। Two children drowned in Hindon river: फेज- 2 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ककराला पुस्ता में हरनंदी में नहाने गए दो बच्चे डूब गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को गोताखोरी की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। 

ककराला पुश्ता के रहने वाले आठ वर्षीय आशीष कुमार और 11 वर्षीय अभिषेक शनिवार सुबह नहाने के लिए हरनंदी गए थे। उसी दौरान वहां पर कई लोग मौजूद थे। दोनों अपने कपड़े उतारकर नदी में नहाने के लिए उतरे और गहरे बहाव में चले गए। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। आशीष कुमार और अभिषेक के परिवार वाले नौकरी करते हैं। वह सुबह नौकरी के लिए घर से निकले थे। इस दौरान पीछे से दोनों बच्चे नदी में नहाने के लिए निकल गए। 

बुलंदशहर और बदायूं के रहनेवाले है पीड़ित

कुछ लोगों का कहना है कि ये बच्चे पहले नदी में नहाने के लिए गए थे। एक बच्चा मूल रूप से बुलंदशहर और दूसरा बदायूं का रहने वाला है। इनका परिवार वाले नौकरी के लिए नोएडा आया था। घटना में दोनों परिवार में कोहराम मचा। 

यह पढ़ें:

सैफई मेडिकल कॉलेज की छात्रा की हत्‍या कर शव 10 किलोमीटर दूर फेंका, धरने पर बैठे आक्रोशित छात्र

ईडी ने किस मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर मारे छापे? जानें- यहां

जन्मभूमि में घुसकर तो देख, बम से उड़ा देंगे... श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार को पाकिस्तान से मिली धमकी