Two children prevented abductions by their smartness
BREAKING

बच्चो ने स्कूल से अपहरण करके भागने की कोशिश कर रहे ऑटो चालक को पकड़वाया:आर्मी जवान ओमप्रकाश यादव के है दोनो बच्चे !

Two children prevented abductions by their smartness

Two children prevented abductions by their smartness

Patna News:पटना के दीघा स्थित संत माइकल स्कूल में चौथी और तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले आर्मी  जवान के बच्चों ने समझदारी से काम लेते हुए अपहर्ता के मंसूबों पर पानी फेर दिया। उन्होंने न सिर्फ अपनी जान बचाई, बल्कि आरोपित अभिषेक उर्फ गोपाल को भी पकड़वा दिया।

घटना बिक्रम थाना क्षेत्र के बलियारी गांव में हुई।बताया जा रहा है की गुजरात के वडोदरा में पदस्थापित आर्मी जवान ओमप्रकाश यादव का परिवार पटना के दानापुर सब कैंट एरिया में रहता है। उनके नौ वर्षीय पुत्र और सात वर्षीय पुत्री दीघा के संत माइकल स्कूल में क्रमश: चौथी व तीसरी कक्षा में पढ़ते हैं। ओमप्रकाश यादव जी के दोनों बच्चे प्रतिदिन दानापुर सब एरिया में अपने घर से संत माइकल स्कूल में ऑटो से जाते थे। वही कैंट के पास ही रहने वाला उपेंद्र राय दोनों बच्चों को लेकर जाता था और सुरक्षिक घर पहुंचा देता था। 

चार दिन पूर्व उपेंद्र कहीं बाहर चला गया था। अपनी गैरमौजूदगी में उसने इसी एरिया के अपने संपर्क के अभिषेक उर्फ गोपाल को बच्चों को स्कूल ले जाने और लाने के लिए ठीक कर दिया।

मंगलवार को अभिषेक उर्फ गोपाल दोनों भाई-बहन को लेकर स्कूल गया था। दोपहर में स्कूल से बच्चों को लाने के दौरान ऑटो चालक बिक्रम की तरफ जाने लगा। इस बीच बच्चों ने भांप लिया कि चालक वाहन को दूसरी ओर लेकर जा रहा है। उन्होंने शांत रहना ही बेहतर समझा। इस बीच बलियारी गांव के पास अभिषेक ने तंबाकू लेने के लिए ऑटो रोका। इसी बीच बच्चों ने दुकान पर लोगों को देखकर शोर मचाना शुरू किया। बच्चों के चिल्लाने पर अभिषेक ने भागने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ऑटो चालक आरोपी को पकड़ लिया।

दुसरी ओर दोनों भाई-बहन को उनके परिवार के हवाले कर दिया गया। बच्चों के नाना रामप्रवेश यादव के बयान पर प्राथमिकी की गई है। आरोपित ऑटो चालक ने गलत नीयत से अपहरण करने की बात स्वीकार की है। वहीं हर कोई दोनो बच्चो की होशियारी बरतने की तारीफ कर रह है। दोनो के परिवार वालों का भी यही कहना है की उन्हें अपने बच्चो पर गर्व है। पुलिस मामले की आगे छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/two-people-due-to-suffocation-while-cleaning-the-gutters

https://www.arthparkash.com/boy-run-over-by-tractor-in-bhojpur