Two Bags Recoverd Near Trilokpuri Area in Delhi

जल्दी आइये... इन लावारिस बैगों में देखिये क्या है, दिल्ली में मचा हड़कंप, जब पुलिस पहुंची तो कुछ ऐसी थी पूरी तस्वीर

Two Bags Recoverd Near Trilokpuri Area in Delhi

Two Bags Recoverd Near Trilokpuri Area in Delhi

देश की राजधानी दिल्ली में उस वक्त हड़कंप जैसी स्थिति पैदा हो गई जब यहां त्रिलोकपुरी इलाके के पास दो ऐसे बैग देखे गए, जिन्हें कोई नहीं उठा रहा था| सूचना जब दिल्ली पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस भी फौरन पूरी तैयारी के साथ मौके पर आ गई और बेहद सतर्कता के साथ लावारिस पड़े दोनों बैगों को चेक किया जाने लगा| जहां यह अंदेशा जताया जा रहा था कि इन बैगों के अंदर कुछ गलत सामग्री होगी तो वहीं जब बैग्स खोले गए तो उनमें से कुछ उपयोगी सामान बरामद हुआ|

प्रियंका कश्यप, DCP पूर्व दिल्ली ने दी जानकारी....

बतादें कि, प्रियंका कश्यप, DCP पूर्व दिल्ली भी मौके पर पहुंची हुईं थीं| जहां मौके से ही उन्होंने जानकारी देते हुए यह बताया कि पुलिस के पास त्रिलोकपुरी इलाके में मेट्रो पिलर के नीचे दो लावारिस बैगों के पड़े होने सूचना आई थी| इसके बाद जब हमारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बैगों को खंगाला गया तो इनके अंदर से उपयोग का सामन मिला है| ये बैग जिसके भी होंगें, उनतक सौंप दिए जायेंगे|

हाल ही में मिला था एक लावारिस बैग..... जिसमें था IED बम

ध्यान रहे कि, हाल ही में दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी के पास एक लावारिस बैग होने की सूचना पुलिस के पास पहुंची थी और जब पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बैग को चेक किया था तो उसके अंदर से IED बम निकला था| जिसे खाली जगह गड्डे में दबाकर जल्दी ही डिफ्यूज किया गया था|