Two arrested with sawdust
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

Haryana : 10 किलो चूरा-पोस्त के साथ दो गिरफ्तार, देखें कैसे करते हैं नशे का कारोबार

Kurukshetra-Arrest

Two arrested with 10 kg of poppy seeds

Two arrested with sawdust : कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार नशीला पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोपी साहब सिहं पुत्र बुध सिंह व निर्मल सिंह पुत्र कश्मीर सिंह वासीयान मांगना थाना सदर पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 10 किलोग्राम चूरापोस्त (10 kg poppy seeds) बरामद करने में सफलता हासिल की।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल (Naresh Kumar Sagwal) ने बताया कि दिनांक 14 जनवरी 2023 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक मंदीप सिंह (Anti Narcotic Cell Incharge Inspector Mandeep Singh) के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक जगपाल, धर्मबीर, सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर, हवलदार सतीश कुमार, विनोद, एसपीओ संजय व गाडी चालक हवलदार प्रवीन कुमार की टीम अपराध तलाश के संबंध में गांव मुर्तजापुर बस अड्डा पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि साहब सिंह पुत्र बुध राम व निर्मल सिंह पुत्र कश्मीर सिहं वासीयान मांगना थाना सदर पेहवा जिला कुरूक्षेत्र ट्रक नम्बर एचआर-74-7231 में माल लोड करके राजस्थान, मध्यप्रदेश की तरफ जाते है और वापसी में ट्रक में चूरापोस्त छुपाकर लाते हैं। आज साहब सिंह व निर्मल सिंह अपने ट्रक नम्बर एचआर-74-7231 मे राजस्थान, मध्यप्रदेश से चुरापोस्त लेकर जीटी रोड 152डी से होते हुए चंडीगढ जाएंगे। अगर जीटी रोड 152डी टोल टैक्स से थोडा पहले नाकाबंदी करके गाडी की तलाशी ली जाए तो साहब सिंह व निर्मल सिंह चूरापोस्त सहित काबू आ सकते है । पुलिस टीम ने जीटी रोड 152डी टोल टैक्स से थोडा पहले नाकाबंदी करके चैकिंग शुरु कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को सामने से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसको शक के आधार पर रोककर ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति से नामपता पूछने पर उसने अपना नाम निर्मल सिंह पुत्र कश्मीर सिंह व दूसरे ने अपना नाम साहब सिहं पुत्र बुध सिंह वासीयान मांगना थाना सदर पेहवा जिला कुरुक्षेत्र बताया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी विकास कुमार (Gazetted Officer Vikas Kumar) बीडीपीओ पेहवा को बुलाया गया। 

ट्रक की तलाशी लेने पर मिला चूरापोस्त

पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को काबू करके राजपत्रित अधिकारी (Gazetted Officer) के सामने उनकी तथा उनके ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक से नशीला पदार्थ 10 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर पेहवा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।

 

यह पढ़ें:

जी-20 सदस्य देशों के मेहमान होंगे हरियाणवी संस्कृति से रूबरू

 

यह पढ़ें:

Haryana: कांट्रैक्ट कर्मियों की मौत पर आश्रितों को नौकरी देगी सरकार