32 बोर की तीन पिस्टल, 12 बोर की तमंचा व जिंदा रौंद के साथ दो गिरफ्तार
32 बोर की तीन पिस्टल, 12 बोर की तमंचा व जिंदा रौंद के साथ दो गिरफ्तार
जगराओं (दीपक,कृष्ण ) : तीन पिस्टल 32 बोर देसी, 12 बोर की बंदूक और जिंदा रौंद समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसआई गुरसेवक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर ने बताया कि नवजोत सिंह उर्फ जोता पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी ग्राम गुड्डे जिसके पास अवैध हथियार है वह अक्सर अवैध हथियारों से लैस क्षेत्र में घूमता है और आज चौकीमन भट्ठे के रास्ते में जीटी रोड से पैदल ही आ रहा है। थाना सदर जगराओं में नवजोत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके एक पिस्टल 32 बोर देसी मैगजीन के साथ व 03 जिंदा राउंड बरामद हुए और आगे पूछताछ के दौरान उससे एक और राइफल १२ बोर डबल बैरल दो जिन्दा रौंद सहित बरामद की गयी।
इसी तरह एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि मुखबर ने इतलाह दी कि बूटा सिंह निवासी गांव दाखा जिसके पास अवैध हथियार हैं जो अक्सर अवैध हथियारों से लैस क्षेत्र में घूमता है और आज गाँव शेखूपुरा से गाँव चौकीमन को पैदल आ रहा है। पुलिस ने बूटा सिंह के खिलाफ थाना सदर जगराओं मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल 32 बोर समेत मैगजीन व् तीन रौंद जिंदा 32 बोर बरामद किये। पूछताछ के दौरान बूटा सिंह से एक और पिस्तौल 32 बोर देसी समेत 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये। दोनों आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है।